जयपुर, 24 अप्रैल . प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है. नए पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से 26 अप्रेल को जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में हल्की बारिश हो सकती है. मई के प्रथम सप्ताह में पूर्वी हवाएं प्रभावी होने व बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी तथा तापमान में कमी होने से हीट वेव्स से राहत मिलने की प्रबल संभावना है. वहीं शुक्रवार को 21 शहरों का पारा 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया. पश्चिम राजस्थान के कुछ शहरों में हीटवेव का असर देखने को मिला. प्रदेश में बाड़मेर सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 44.8 और न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के सुबह-शाम के तापमान में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है. दिन में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज हो रहा है तो न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज हो रहा है. जोधपुर, चूरू, सीकर समेत 13 शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया.
राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं चलेगी हीटवेव
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि गुरुवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा. राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 06 से 53 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई | आगामी 3-4 दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है. 25 से 30 अप्रेल को राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हीटवेव दर्ज होने की प्रबल संभावना है. वहीं एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 26 अप्रेल को जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन व हल्की बारिश, तेज हवाएं 40-50 किमी प्रतिघंटे दर्ज होने की संभावना है. मई के प्रथम सप्ताह में पूर्वी हवाएं प्रभावी होने व बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी तथा तापमान में कमी होने से हीट वेव्स से राहत मिलने की प्रबल संभावना है.
जयपुर का दिन का पारा बढ़ा, रात का गिरा
जयपुर के दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई तो वहीं रात के पारे में गिरावट देखने को मिली है. जयपुर में गुरुवार को दिनभर तेज धूप खिलने के साथ हवाएं भी चली. जयपुर के दिन के तापमान में 1.4 डिग्री बढ़ोतरी और रात के तापमान में 1.1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. जयपुर का अधिकतम तापमान 41.2 और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया.
प्रमुख शहरों का तापमान
बाड़मेर 44.8
पिलानी 43.6
जैसलमेर 43.4
श्रीगंगानगर 43.3
वनस्थली 43.2
कोटा 43.1
बीकानेर 42.6
चूरू 42.5
जोधपुर 42.1
धौलपुर 41.7
—————
/ राजेश
You may also like
Maranamass और Bazooka का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन: नतीजे और आंकड़े
आपके हाथ की उंगलियों का आकार बताता है कुछ खास बातें ♩
यूपी में हीट वेव का येलो अलर्ट: 72 घंटों बाद आंधी-बारिश लाएगी राहत
Video : GITS Dabok Under Fire for Allegedly Being Built Over Traditional Talab, Raises Environmental and Legal Alarms
पिता को गंवाने वाले बेटे ने बताई पहलगाम हमले की दर्दनाक दास्तां, 'कपड़े खोलकर दिखाओ खतना...'