टोंक, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । टोंक जिले के सदर थाना इलाके में बाइक सवार पति-पत्नी को बस ने कुचल दिया। इस हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई और उनकी दो साल की बेटी बाल-बाल बच गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि परिवार जयपुर पिकनिक मनाने जा रहा था और हादसा बनास नदी के पुल पर हुआ।
एएआई केसर लाल ने बताया कि जयपुर हाल टोंक के धन्नातलाई कांटे निवासी सोहेल (30), उसकी पत्नी मुस्कान (25), 2 साल की बेटी अनाया और सोहेल का दोस्त नौशाद (27) बाइक पर सवार होकर जयपुर घूमने जा रहे थे। जहां पीछे से आ रही बस ने बनास नदी के पुल पर बाइक को टक्कर मार दी। सोहेल और मुस्कान सड़क पर गिर गए। बस दोनों को कुचलते हुए 20 फीट दूर जाकर रुकी। हादसे में केंटर का ड्राइवर भी घायल हो गया। इसी दौरान तेज गति से पीछे से आ रहा केंटर भी रोडवेज बस से टकरा गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को सआदत अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया। जबकि मासूम बच्ची और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
पीएम मोदी के` साथ हमेशा साएं की तरह साथ रहती है ये महिला जानिये आखिर कौन है ये?
हैदराबाद के उपनगर मेडचल में 12 हजार करोड़ की मेफेड्रोन जब्त, विदेशी नागरिक समेत 12 लोग गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में आतंकी फंडिंग से जुड़े मामले में ईडी ने 6.34 लाख रुपये की संपत्ति को किया अस्थायी रूप से अटैच
कोरबा की पुलिस निरीक्षक मंजूषा पांडे का निधन, लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं
धमतरी में एनएचएम कर्मचारियों ने बर्खास्तगी के विरोध में निकाली मशाल रैली