जयपुर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Rajasthan हाईकोर्ट ने सफल आवंटी को भूखंड आवंटित करने के बजाए उसकी वापस नीलामी निकालने के मामले में विवादित प्लॉट की नीलामी प्रक्रिया पूरी करने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही अदालत ने मामले में प्रमुख स्वायत्त शासन सचिव, निदेशक स्वायत्त शासन और दौसा म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन से जवाब तलब किया है. जस्टिस संजीत पुरोहित की एकलपीठ ने यह आदेश राजेन्द्र कुमार मीणा की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए.
याचिका में अधिवक्ता स्वप्निल सिंह पटेल दौसा म्युनिसिपल कार्पोरेशन ने जमीन की नीलामी के लिए फरवरी, 2024 में विज्ञापन जारी किया था. नीलामी में याचिकाकर्ता को एक भूखंड का सर्वाधिक बोलीदाता घोषित किया गया, लेकिन उसे भूखंड आवंटित करने से इनकार कर दिया गया. इस पर उसने स्थाई लोक अदालत में परिवाद पेश किया. स्थाई लोक अदालत ने गत 16 सितंबर को म्यूनिसिपल कार्पोरेशन को आदेश दिया कि वह याचिकाकर्ता के पक्ष में डिमांड और आवंटन पत्र जारी करे. याचिका में कहा गया कि इसके बावजूद भी उसे भूखंड आवंटित करने के बजाए गत दिनों दूसरी नीलामी निकाल दी गई और उसमें याचिकाकर्ता को आवंटित किए जाने वाले भूखंड को भी शामिल कर लिया. याचिका में गुहार की गई कि उसे संबंधित भूखंड आवंटित किया जाए और नई नीलामी पर रोक लगाई जाए. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने संबंधित भूखंड की नीलामी प्रक्रिया पूरी करने पर रोक लगाते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

बांग्लादेश: सैन्य अधिकारियों पर केस दर्ज होने से भड़कीं शेख हसीना, बिना शर्त रिहा करने की मांग

हरियाणा में कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! DA-DR में 3% की बढ़ोतरी

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत पर TTP आतंकियों का कब्जा! घुसने से भी डर रही जिहादी मुनीर की पंजाबी सेना, डूरंड लाइन खत्म?

Vastu Signs : 7 वास्तु चिन्ह जो आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करेंगे

सुरक्षा परिषद का एक सदस्य आतंकी संगठनों का हितैषी... जयंशकर ने पहलगाम अटैक का जिक्र कर UN की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल




