चंडीगढ़, 06 मई . पंजाब पुलिस ने शहीद भगत सिंह नगर जिला के जंगलों से आरपीजी, आईईडी तथा हैंडग्रेनेड समेत काफी आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने आज जानकारी दी कि पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई द्वारा पंजाब में किसी बड़ी घटना को अंजाम दिए जाने की तैयारी के चलते यह हथियार जंगलों में छुपाए गए थे. इन्हें अपने स्लीपर सेल के जरिए इस्तेमाल करने की योजना से इनकार नहीं किया जा सकता. पंजाब पुलिस पहले ही अमृतसर व बठिंडा में तीन व्यक्तियों को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ चुकी है.
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि खुफिया इनपुट के आधार पर अमृतसर की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने केंद्र की एजेंसी के साथ मिलकर टिब्बा नंगल-कुलार रोड के पास बने जंगल में सर्च आपरेशन चलाया. जांच टीम को दो आरपीजी, दो आईईडी, पांच हैंड ग्रेनेड तथा एक वायरलैस कम्युनिकेश सेट मिला है. आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान एजेंसी के साथ मिलकर काम करने वाले आतंकी जंगलों से ही अपनी किसी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस को संकेत मिले हैं कि आईएसआई व उससे जुड़े आतंकी संगठन पंजाब में अपने स्लीपर सेल दोबारा एक्टिव करने की योजना में हैं. विस्फोटक सामग्री की बरामदगी इसी साजिश का हिस्सा है. आतंकियों ने यह सामग्री भविष्य में आतंकी घटनाओं के लिए छुपाकर रखी थी. पुलिस कई जगह दबिश दे रही है.
—————
शर्मा
You may also like
बिना सुरक्षा उपकरणों के जान जोखिम में डाल नाले की सफाई कर रहे सफाईकर्मी
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 18 वर्ष से कम उम्र के 8500 खिलाडियों नें लिया भाग
लिस्टिंग के पहले दिन धीमी शुरुआत के बाद एथर एनर्जी के शेयरों में पांच प्रतिशत की गिरावट
वैश्विक स्तर पर 'मेड-इन-इंडिया' कारों की धूम, इन मॉडल्स की मांग अधिक
मक्का में क्यों नहीं जा सकते हैं हिंदू , जानें यहाँ 〥