पूर्वी चंपारण,16 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जिला पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात शनिवार को सुगौली पहुंचे और नगर स्थित ऐतिहासिक राधा-कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की।
इस दौरान उन्होंने मठ परिसर में विराजमान भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष विधिवत पूजा की तथा धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया। एसपी ने कहा कि जन्माष्टमी का पर्व सामाजिक सद्भाव, भाईचारे और धार्मिक आस्था का प्रतीक है। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आपसी प्रेम और सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की। पूजा-अर्चना के बाद एसपी ने मठ परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं एवं गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात कर पर्व की शुभकामनाएं दीं।
मौके पर मठ के महंत मनीष दास, पूर्व विधान परिषद सदस्य सतीश कुमार, व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, राजन कुमार, जितेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, चंदन कुमार, उत्तम श्रीवास्तव, साबिर आलम, रामाश्रय पासवान सहित बड़ी संख्या में व्यापारी, समाजसेवी एवं श्रद्धालु उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
किचन से कॉकरोच की हो जाएगी पर्मानेंट छुट्टी बस करनाˈ होगा ये छोटा सा काम
हिंदू धर्म में शराब का सेवन: ब्राह्मणों के लिए पाप की कहानी
'सर प्लीज पास कर दो मेरी शादी होने वाली हैˈ परीक्षा में स्टूडेंट की आंसरशीट देख शिक्षक हैरान
आगरा में पिता-पुत्र के बीच ब्लैकमेलिंग का अजीब मामला
गठिया अस्थमा और कब्ज का अचूक इलाज है जिमीकंद. जानिएˈ कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा