–क्षेत्र प्रचारक ने कहा, आज नागालैंड जैसे राज्य में निकल रही तिरंगा यात्रा और भारत माता की जय का हो रहा जयघोष–श्रीराम नगर के यूनाइटेड बस्ती की हनुमान शाखा का विजयादशमी उत्सव
Prayagraj, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भारत के कोने कोने में संघ के स्वयंसेवकों का कार्य दिखाई दे रहा है. यह संघ के सौ वर्षों की तपस्या का ही परिणाम है. बड़े सौभाग्य की बात है कि पूर्वजों ने उत्सव और परम्पराओं की जो धरोहर सौंपी है, उसी वजह से आज हजारों वर्षों की चुनौतियों के बावजूद भारत की संस्कृति और पहचान जीवंत है.
यह बातें गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी Uttar Pradesh के क्षेत्र प्रचारक अनिल ने श्रीराम नगर की यूनाइटेड बस्ती की हनुमान शाखा (ग्राम बजहा) में आयोजित विजयादशमी उत्सव में स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य वक्ता के रूप में कहीं. उन्होंने कहा कि रावण दहन केवल एक परम्परा नहीं, बल्कि यह समाज को चरित्र की महानता का संदेश भी देता है. व्यक्ति चाहे कितना भी सक्षम हो, चरित्रहीनता उसे अस्वीकार्य बना देती है.
संघ का प्रयास यही रहा है कि भारत के हर नागरिक के भीतर भारत भक्ति का भाव जगे. यही पंच परिवर्तन सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्यों का पालन एवं स्वबोध संघ के शताब्दी संकल्प का आधार है. संगठन और समाज की सुरक्षा ही राष्ट्र की एकता, आत्मनिर्भरता और वैभव का मूल है. क्षेत्र प्रचारक ने पूर्वोत्तर भारत के सामाजिक परिवर्तन का उल्लेख करते हुए कहा कि एक समय नागालैंड जैसे राज्य जहां के लोग खुद को भारत से अलग मानते थे. आज वहां की धरती पर तिरंगा यात्रा और भारत माता की जय के जयघोष हो रहे हैं. भारत पाकिस्तान के क्रिकेट मैच में भी भारत भक्ति की भावना खुले मन से प्रकट होती है. उन्होंने कहा कि सौ वर्षों के संघ कार्य का ही परिणाम है कि आज देश के प्रत्येक हिस्से में संघ के स्वयंसेवक समाज निर्माण एवं भारत भक्ति में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
संघ के ऐतिहासिक संघर्ष और योगदान की चर्चा करते हुए क्षेत्र प्रचारक ने कहा कि एक समय लोग अपने आपको हिंदू कहने में संकोच करते थे, आज गर्व से कहते हैं. केरल जैसे राज्यों में अनेक चुनौतियों के बावजूद संघ कार्यकर्ताओं ने कार्य की बहु विस्तार श्रृंखला स्थापित की है. हजारों स्वयंसेवकों ने संघ की विचारधारा एवं समाज सेवा के लिए त्याग व बलिदान दिया है. विजयादशमी उत्सव का आयोजन भारत की सांस्कृतिक चेतना, राष्ट्रवाद एवं सामाजिक समरसता को मजबूत करने के लिए समर्पित था. ताकि संघ के राष्ट्र प्रथम के मंत्र को गांव गांव तक पहुंचाया जा सके.
इस मौके पर मुख्य वक्ता अनिल ने शस्त्र पूजन भी किया. विभाग प्रचार प्रमुख वसु ने बताया कि कार्यक्रम में मंच पर भाग संघचालक मिल्कियत सिंह बाजवा, श्रीराम नगर के संघचालक सुरेंद्र मौजूद रहे. संचालन नगर कार्यवाह संदीप ने किया. इस अवसर पर विभाग प्रचारक सुबंधु, विभाग कार्यवाह डॉ संजय, भाग प्रचारक डॉ देवदत्त, भाग कार्यवाह मनोज, सह भाग कार्यवाह वीरेंद्र, नगर प्रचारक आशीष, आनंद, मनोज, विवेक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
किसानों के लिए ट्रिपल बोनस! पीएम किसान की 21वीं किस्त से पहले दो नई योजनाओं का तोहफा
नवीन आपराधिक विधियों के क्रियान्वयन को एक वर्ष पूर्ण हाेने पर आयाेजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
Harmanpreet Kaur के पास इतिहास रचने का मौका, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की पिटाई करके बन सकती हैं World Cup की 'सिक्सर क्वीन'
पेट्रोल 94 और डीजल 90 रुपये लीटर, दिवाली से पहले मिली राहत, लोग बोले- अब आएंगे अच्छे दिन!
RBI ने अक्टूबर में लगाई बैंकिंग रिफॉर्म्स की झड़ी, बदल जायेगा सबकुछ-जानें पूरी खबर