काठमांडू, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । चीन और नेपाल की सेनाओं के बीच अभ्यास ‘सागरमाथा मैत्री’ का पांचवां संस्करण रविवार काे काठमांडू में शुरू हुआ।दस दिवसीय यह अभ्यास आतंकवाद विरोधी अभियानों, युद्ध प्रशिक्षण और आपदा प्रबंधन पर केंद्रित होगा।
चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का 37 सदस्यीय सैन्य दल अभ्यास में भाग लेने के लिए 5 सितंबर को ल्हासा से यहां पहुंचा था। इस वर्ष का यह अभ्यास पिछले साल चीन में सिचुआन प्रांत कें चोंगकिंग में आयोजित अभ्यास की ही एक कड़ी हैै।
नेपाल सेना के अनुसार दोनों देशों के बीच युद्धाभ्यास का यह सिलसिला 2017 में काठमांडू से शुरू हुआ था, जिसके बाद बारी-बारी से चीन और नेपाल में यह अभ्यास चल रहा है। हालांकि, 2023 में कोरोना महामारी के कारण यह युद्धाभ्यास नहीं हो पाया था। ‘सागरमाथा मैत्री’ सैन्य अभ्यास नियमित क्षमता निर्माण और अनुभव साझा करने की कवायद है, जाे किसी विशेष देश के खिलाफ नहीं है।
नेपाल और चीन के बीच बढ़ते सैन्य अभ्यासों ने भारत, अमेरिका और पश्चिमी देशों का ध्यान आकर्षित किया है, जिन्हें चीन के व्यापक बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) के संदर्भ में देखा जा रहा है। नेपाल ‘सूर्य किरण’ श्रृंखला के तहत अमेरिका, जापान और भारत के साथ भी इसी तरह का सैन्य सहयोग रखता है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
हमें पता था कि फाइनल हमारे हाथ में है... पाकिस्तान को थी जीतने की उम्मीद, टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल ऐसा कैसे?
वनडे टीम की कप्तानी छिनने के बाद Rohit Sharma ने बोल दी है ये बात
बलरामपुर : नवविवाहित ने कुएं में लगाई फांसी, गांव में पसरा मातम
आईआईएम रायपुर के निदेशक के इस्तीफे पर पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार को घेरा
आपको कॉलेज का स्टार बना सकता है AI क्लब, जानिए इसके फायदे और कैसे करें शुरू