रांची, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) . कांके रोड स्थित पुलिस लाइन में तीन दिवसीय दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का sunday को समापन हो गया.
प्रतियोगिता में रांची जिला पुलिस इस बार ओवरऑल चैंपियन बनी, जबकि खूंटी जिला दूसरे स्थान पर रहा. प्रतियोगिता में सिमडेगा टीम का Football में जलवा देखने को मिला, Football में सिमडेगा पहले स्थान पर रहा. वहीं हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी, हैंडबॉल और वॉलीबॉल में रांची की टीम चैंपियन बनी.
प्रतियोगिता में रांची, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी और गुमला जिले की पुलिस की टीमों ने भाग लिया था. तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में पुलिसकर्मियों ने खेल के क्षेत्र में अपना जलवा दिखाया. प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रांची 60 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियन बना, जबकि 15 अंकों के साथ खूंटी दूसरे स्थान पर रहा. वहीं 15 अंकों के साथ ही सिमडेगा तीसरे स्थान पर, चौथे स्थान पर गुमला और पांचवें स्थान पर लोहरदगा जिला रहा.
प्रतियोगिता के समापन के मौके पर रांची रेंज के आईजी मनोज कौशिक ने कहा कि खेलकूद न सिर्फ शारीरिक और मानसिक क्षमता को बढ़ाता है, बल्कि तनाव भी कम करता है. आईजी ने कहा कि पुलिसकर्मियों के लिए तनाव एक ओर जहां चुनौती है, वहीं दूसरी ओर इससे पार पाने के लिए फिट रहना जरूरी है. ये सिर्फ खेल से ही संभव हो सकता है. प्रतियोगिता में सफल होने वाले पुलिसकर्मियों को भविष्य में बेहतर मौका मिलेगा.
दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, बॉस्केटबॉल, Football , हैंडबॉल, हॉकी, कबड्डी, कराटे और दौड़ के साथ अन्य प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस नेशनल गेम में खेलने का मौका मिलेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

CSK और RR के बीच ट्रेड में आया नया ट्विस्ट, संजू के बदले अब जडेजा के साथ की इस स्टार ऑलराउंडर की डिमांड

आईपीएल 2026: अभय शर्मा एलएसजी के फील्डिंग कोच बन सकते हैं

लड़का से लड़की बनी अनाया बांगर ने RCB की किट के साथ शुरू किया क्रिकेट प्रैक्टिस, WPL 2025 में खेलते आएंगी नजर?

पशुपालन विभाग और एनडीडीबी मिलकर करेंगे सांची का उन्नयन: विश्वास सारंग

कंस और श्रीकृष्ण एक ही कुल के थे, लेकिन बिहार की जनता जानती है किसे चुनना है: डॉ. मोहन यादव





