तिनसुकिया (असम), 24 मई . सेना एवं पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार सुबह तिनसुकिया जिला के जागुन, टिंकोपानी क्षेत्र से असम में उल्फा (आई) का ऑपरेशन कमांडर स्वयंभू ब्रिगेडियर रूपम असोम को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक पिस्तौल और एक हथगोला बरामद किया गया. शेष कैडरों की तलाश में अभियान जारी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रूपम असोम और उसकी टीम असम-अरुणाचल सीमा के जंगल क्षेत्र में छिपी हुई थी और वे कुछ गतिविधियों की योजना बना रहे थे. पुलिस टीम को इनकी मौजूदगी के बारे में इनपुट मिले थे. पुलिस टीम ने एक अभियान चलाया और उसे पकड़ लिया. उससे तिनसुकिया जिला सदर थाने में पूछताछ की जा रही है. ऑपरेशन के दौरान उसके कब्जे से हथियार, धन उगाही के डिमांड नोट और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. पुलिस ने उल्फा (आई) समूह के अन्य सदस्यों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रही है.
सूत्रों ने बताया कि रूपम असोम के नेतृत्व में तिनसुकिया के बोरडूमसा इलाके में जबरन वसूली का रैकेट चल रहा था. दावा किया गया है कि रूपम असोम वह मुख्य व्यक्ति है जिसके निर्देश पर पूर्वी असम में जबरन वसूली का पूरा धंधा चल रहा था. असोम पिछले कई सालों से तिनसुकिया पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. सूत्रों का कहना है कि रूपम असोम बोरडूमसा के थाना प्रभारी अधिकारी भास्कर कलिता की 2018 में हुई हत्या का मुख्य संदिग्ध है.
——————–
/ अरविन्द राय
You may also like
PBKS Vs DC: दिल्ली ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, पंजाब की टीम में इन दिग्गजों की एंट्री
डीएमके पीएम मोदी या ईडी से नहीं डरती है : उदयनिधि स्टालिन
शुभमन गिल के कप्तान बनने खुश हुए रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड
रक्सौल में आपरेशन सिंदूर की सफलता पर महिला मोर्चा ने निकाली सिंदूर यात्रा
सुगौली में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक की मौत,दो घायल