अगली ख़बर
Newszop

सिवनीः संघ के शताब्दी वर्ष पर सिवनी में महाविद्यालयीन छात्रों ने निकाला पथ संचलन

Send Push

सिवनी, 12 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में देशभर में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत sunday की रात्रि में सिवनी नगर में महाविद्यालयीन छात्रों का पथ संचलन निकाला गया. यह संचलन जनपद पंचायत सिवनी परिसर से प्रारंभ होकर शुक्रवारी चौक, नेहरू रोड, दुर्गा चौक, मठ मंदिर मार्ग, छिंदवाड़ा चौक, नगर पालिका, बस स्टैंड होते हुए पुनः जनपद पंचायत परिसर में सम्पन्न हुआ.

संचलन में लगभग 160 महाविद्यालयीन छात्र’’ सम्मिलित हुए. प्रतिभागी स्वयंसेवक परंपरागत गणवेश में दंड (लाठी) लेकर अनुशासित पंक्तियों में पथ संचलन कर रहे थे. संचलन के साथ घोष दल ने भी तालबद्ध वादन से माहौल उत्साहपूर्ण बनाया.

कार्यक्रम में विभाग कार्यवाह, नगर कार्यवाह सहित संघ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. यह आयोजन संघ के शताब्दी वर्ष को जन-जन तक पहुंचाने और युवा वर्ग में राष्ट्रभाव जागृत करने के उद्देश्य से किया गया.

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें