-सात लाख का इनामी गैंगस्टर फर्जी पासपोर्ट से हुआ था कंबोडिया फरार
गुरुग्राम, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । अपने चाचा की हत्या करने के बाद गैंगस्टर बना सात लाख रुपये के इनामी गैंगस्टर मेनपाल बादली को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुग्राम एसटीएफ पुलिस उसे कंबोडिया से भारत लेकर आई है। एयरपोर्ट पर लाने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वह फर्जी पासपोर्ट बनाकर कंबोडिया फरार हो गया था।
जानकारी के अनुसार मेनपाल बादली ने वर्ष 2000 में अपने चाचा की हत्या की थी। चाचा की हत्या के बाद वह कंबोडिया में जाकर छिप गया था। हरियाणा में रहते हुए वह वह ट्रैक्टर रिपेयर का काम सीखता था। चाचा की हत्या के बाद वह खुंखार गैंगस्टर बन गया। धीरे-धीरे बादली की गिनती खतरनाक गैंगस्टर्स में होने लगी। हत्या, फिरौती और अन्य अपराधों के कई मामले बादली पर दर्ज हो गए। पुलिस के अनुसार मेनपाल बादली की गैंग ड्रग्स तस्करी और अवैध हथियारों के कारोबार में शामिल है। कंबोडिया में बादली की लोकेशन ट्रैक करने के लिए हरियाणा एसटीएफ ने इंटरपोल और केंद्रीय एजेंसियों की सहायता से मिलकर काम किया। गुप्त ऑपरेशन चलाकर आखिरकार पुलिस गैंगस्टर बादली को भारत लेकर आ गई। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह लंबे समय से विदेश में अपनी गैंग चला रहा था। हरियाणा पुलिस के लिए बादली मोस्टवांटेड बदमाश है। पुलिस की बादली की पूरी गैंग पर नजर बनी हुई है।
मेनपाल पर 22 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। मेनपाल बादली ने वर्ष 2014 में भौंडसी जेल में भी एक कैदी की हत्या की थी। उस हत्या में भी वह फरार चल रहा था। तीन केस में उसे कोर्ट से उम्रकैद की सजा मिल चुकी है। 28 अगस्त 2018 में मेनपाल पैरोल पर जेल से बाहर आया। जेल से बेल पर आने के बाद वर्ष 2019 में वह फर्जी पासपोर्ट बनवाकर कंबोडिया फरार हो गया था। कंबोडिया में महिला के साथ वह रिलेशनशिप में रहता था।
(Udaipur Kiran)
You may also like
100655303400 रुपये... नेमार को अचानक धनकुबेर बना गया अंजान शख्स, ब्राजीली फुटबॉलर के नाम अकूत सम्पत्ति
गणेशोत्सव को लेकर मुंबई पुलिस का खास प्लान, 21 हजार से ज्यादा जवान तैनात, ड्रोन और एआई से निगरानी
'हाउसिंग जिहाद' आया सामने, 'हलाल लाइफस्टाइल टाउनशिप' प्रोजेक्ट पर बोलीं शाइना एनसी
न पीने का साफ पानी, न मिल रहा खाना... दिल्ली में बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे अरविंद केजरीवाल
सीबीएसई 10वीं के परीक्षा में टॉप छात्र को किया गया पुरस्कृत