नालंदा, बिहारशरीफ 24 अगस्त (Udaipur Kiran)
नालंदा जिले के एकंगरसराय प्रखंड में शनिवार कि देर रात लोकाईन नदी में अचानक आई बाढ़ ने पश्चिमी इलाकों में भारी तबाही मचा दी। नदी के पश्चिमी तटबंध के टूटने से केशोपुर और केला बीघा गांव में पानी तेजी से घुस गया जिससे लाखों रुपये की संपत्ति और सामग्री नष्ट हो गई। स्थानीय लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ और क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है।
केला बीघा गांव में एक दो मंजिला मकान बाढ़ की तेज़ धार में ध्वस्त हो गया है। घर में रखा चावल, गेहूं, कपड़े और अन्य सामग्री बह गये, कई अन्य घरों में भी पानी घुसने से भोजन वस्त्र और जरूरी कागजात नष्ट हो गए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि तटबंध पहले से ही कमजोर था लेकिन समय रहते उसकी मरम्मत नहीं की गई। लोकाईन नदी के तेज बहाव ने तटबंध को तोड़ दियाहै जिससे कुछ ही घंटों में गांव जलमग्न हो गया है।केशोपुर, केला बीघा और आसपास के इलाकों में दर्जनों घरों में पानी घुस चुका है। लोग घर छोड़कर ऊंचे स्थानों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं।
प्रशासनिक स्तर पर अब तक राहत या बचाव कार्य शुरू नहीं हुआ है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।प्रभावित परिवारों ने राहत शिविर और तत्काल मदद की मांग की है।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तुरंत राहत और मुआवजे की अपील की है। सामाजिक संगठनों ने भी मौके पर मदद पहुंचाने का आग्रह किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
You may also like
भोजपुरी की 'धक धक गर्ल' ने Bigg Boss 19 में उड़ाया गर्दा, घाघरा- चोली पहन लूटने आई दिल, नीलम का ग्लैमर है सुपरहिट
बिग बॉस 19 का भव्य प्रीमियर: प्रतियोगियों की सूची और सलमान खान की मेज़बानी
War 2: बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद 250 करोड़ का आंकड़ा पार
बनारस रेल इंजन कारखाना ने रेलवे ट्रैक पर सोलर पैनल लगाकर रचा इतिहास, भारत बना दुनिया का तीसरा देश
'ब्रूक, गिल..', मोईन अली और आदिल राशिद ने बताए अगले फैब-4, दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम हैं शामिल