Next Story
Newszop

हिसार : पंचतत्व में विलीन हुए गांव भिवानी रोहिल्ला के जवान सचिन रोहिल

Send Push

image

हिसार, 17 अप्रैल . जिले के गांव भिवानी रोहिल्ला के जवान सचिन रोहिल को सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव भिवानी रोहिल्ला में अंतिम विदाई दी गई. जवान सचिन रोहिल असम के सोनितपुर जिले के भालुकपोंग में भराली नदी में एक सिविलियन को डूबने से बचाने के प्रयास में वीरगति को प्राप्त हुए थे. विधायक रणधीर पनिहार, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के प्रतिनिधि के तौर पर युवा भाजपा नेता संजीव गंगवा, फ्लाइट लेफ्निेंट अनुभूति भारद्वाज, जिला प्रशासन की तरफ से तहसीलदार अनिल बिढान ने शहीद सचिन रोहिल को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्वांजलि अर्पित की. विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि स्वर्गीय सचिन रोहिल ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है.

शहीद सचिन रोहिल के छोटे भाई सागर ने गुरुवार को बताया कि सचिन भारतीय वायुसेना में 11 एयर विंग में असम के जिला तेजपुर में तैनात थे. उन्होंने बताया कि सचिन किसी सिविलियन को बचाने के लिए नदी में कूद गए थे. सागर ने बताया कि सचिन रोहिल का जन्म 23 मार्च 2002 को हुआ था. सचिन वायु सेना में एक जनवरी 2020 को भर्ती हुआ था. शहीद सचिन रोहिल अपने पीछे मां तथा भाई को छोड़ गए हैं. उनके पिता की एक सड़क दुर्घटना में पहले ही मृत्यु हो चुकी है. शहीद सचिन रोहिल का वायु सेना और हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया.अंतिम संस्कार के अवसर पर तेजपुर असम के वारंट अधिकारी मुकनाराम चौधरी, वायु सेना के जूनियर वारंट अधिकारी सतीश कुमार, हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर नसीब खान, जिला सैनिक बोर्ड के सूबेदार सोमबीर, संतलाल, कर्ण सिंह ढाका, एच चौधरी, जिला प्रशासन की तरफ से तहसीलदार अनिल कुमार बिढान, भूप सिंह खीचड़, सरपंच बलजीत रोहिल, शमीम शर्मा, नीलम प्रभा, भारत भूषण शर्मा, नरेश नैन सहित आसपास क्षेत्र के गांवों के सरपंच, गणमान्य नागरिक, पूर्व सैनिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

/ राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now