Next Story
Newszop

अक्षय तृतीया पर होने वाले सामूहिक विवाह की तैयारी शुरू, शामिल होंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत

Send Push

मंडलायुक्त ने संकुलधारा पोखरे का किया निरीक्षण

वाराणसी, 25 अप्रैल . खोजवां स्थित संकुलधारा पोखरे पर अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत भी शामिल होंगे. इसको लेकर तैयारियां जोर—शोर से चल रही है.

शुक्रवार को मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने संकुलधारा पोखरे का डीसीपी काशी और विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में अधिकारियों ने संकुलधारा पोखरे पर आयोजित होने वाले 101 कन्याओं के सामूहिक विवाह के सन्दर्भ में तैयारियों को देखा . यह सामूहिक विवाह शहर के विशिष्ट सामाजिक लोगों की ओर से आयोजित किया जा रहा है. इसमें घोड़े और बग्गियों पर बारात निकाली जायेगी. सामूहिक विवाह के दौरान पोखरे के चारों ओर वेदियां तथा एक मुख्य मंच बनाया जायेगा. इसके अलावा वर एवं वधु पक्ष के लोगों के भोजन एवं वाहन पार्किंग आदि का इंतजाम पोखरे से लगायत स्कूल परिसर और मैदान में किया जाएगा. सम्पूर्ण आयोजन दिन में होगा. अफसरों ने साफ-सफाई, पार्किंग, सड़क और गलियां मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, पोखरे की सफाई और विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंथन के बाद आयोजकों के साथ बातचीत की. निरीक्षण में एडीएम सिटी आलोक वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, उपनिदेशक पर्यटन आर के रावत, समाज कल्याण अधिकारी, जलकल सहित पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.

—————

/ श्रीधर त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now