–छह महीने पहले बहू बनकर ससुराल आई नवयुवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
हमीरपुर, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के हमीरपुर सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित ब्रह्मा का डेरा में बुधवार को एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह 11 मार्च 2025 को ही इस घर की बहू बनकर आई थी.
कौशल्या (24) ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है. उसने लिखा कि वह दुनिया छोड़ कर जा रही है, उसका दुनिया से जी भर गया है. उसने विशेष रूप से लिखा कि उसके पति या ससुराल वालों को परेशान न किया जाए. घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था. पड़ोसियों ने जब कौशल्या को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और साक्ष्य जुटाए. तभी पुलिस को सुसाइड नोट मिला है. मृतका बांदा के जसपुरा थाना क्षेत्र की थी. उसके पति अनुराग निषाद लखनऊ में काम करते हैं. रिश्तेदारों के अनुसार, घटना से एक दिन पहले ही कौशल्या के मायके वाले उससे मिलने आए थे. जिस समय कौशल्या ने फांसी लगाई घर पर कोई नहीं था.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि कौशल्या की शादी छह माह पहले हुई थी. उसने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है. बताया कि सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह नहीं लिखी है.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
अदानी को बिहार में पावर प्लांट के लिए 'एक रुपए में एक हज़ार एकड़' ज़मीन, क्या है सच- ग्राउंड रिपोर्ट
जापान के हिरोशिमा में वसुधैव कुटुंबकम की गूंज, भारतीय समुदाय ने किया शांति संदेश का प्रसार
कोई भी धर्म हिंसा करना नहीं सिखाता : दिनेश शर्मा
'अमेरिका के साथ का मतलब हम सुरक्षित,' जेलेंस्की ने ट्रंप के साथ की शेयर की तस्वीर
'आधी कॉमेडी, आधा रोमांस और फुल एंटरटेनमेंट', अंकिता लोखंडे ने बताई शादी की परिभाषा