मुंबई, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जालना में राजूर-तेंभूर्णी मार्ग पर गढ़ेगव्हान दोराहे पर शुक्रवार को सुबह एक तेज रफ्तार कार 70 फीट गहरे कुएं में गिर गई, जिससे 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं भी हैं। टेंभुर्णी पुलिस स्टेशन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कार को कुएं से बाहर निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं।
इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आज सुबह कार भोकरदन तहसील के कोपर्दा गांव से सुल्तानपुर जा रही थी। अचानक गढ़ेगव्हान दोराहे पर एक व्यक्ति कार से टकरा गया, जिससे चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार तटबंध तोड़कर सीधे कुएं में जा गिरी। इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी टेंभुर्णी पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कुएं में फंसे पांच लोगों को बाहर निकाल लिया, लेकिन इन पांचों की पानी में दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान छत्रपति संभाजीनगर जिले के निवासी ज्ञानेश्वर दकले, पद्माबाई भांबिरे, निर्मलाबाई दकले, आदिनाथ भांबिरे और ज्ञानेश्वर भांबिरे के रुप में की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
You may also like
Weather update: राजस्थान में आज 30 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, जाने आने वाले दिनों में कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम
न उमर, न महबूबा; जम्मू-कश्मीर में छाए एकनाथ शिंदे के पोस्टर
बाढ़ के पानी में खेलना मासूम को पड़ा महंगा होने लगी उल्टियाँ कोमा में जा पहुंचा`
मनोज जरांगे आंदोलन पर अजित पवार की प्रतिक्रिया- 'सभी समाजों को मिलेगा न्याय'
बुरी से बुरी नज़र से बचाएगा फिटकरी और रुई का उपाय ऐसे करें इसक उपयोग`