बीकानेर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तरी राजस्थान सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड, बीकानेर ने पशुपालकों को अधिकतम लाभ पहुंचाने व आर्थिक सम्बल प्रदान करने के दृष्टिकोण से दुग्ध क्रय मूल्यों में 1.50 रूपये प्रति कि.ग्रा. की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है।
उरमूल डेयरी के एमडी बाबूलाल बिश्नोई के आदेशानुसार 01 सितम्बर, 2025 से दुग्ध उत्पादकों को 4.5 प्रतिशत फैट व 8.5 प्रतिशत एसएनएफ पर 36.60 रूपये प्रति कि.ग्रा. दर दी जायेगी।
बिश्नोई ने बताया कि इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत 5 रूपये प्रति लीटर अतिरिक्त दिये जा रहे है। यह दुग्ध क्रय दर गत वर्ष प्रचलित दुग्ध क्रय दर की तुलना में 5.10 रूपये प्रति कि.ग्रा. अधिक है। इससे हजारों दुग्ध उत्पादक व पशुपालक प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि उरमूल संघ सदैव दुग्ध उत्पादकों के हितार्थ में कार्य करता रहा है। इसी क्रम में दुग्ध क्रय दरों में बढ़ोतरी की गई है और भविष्य में भी उरमूल संघ दुग्ध उत्पादकों को आर्थिक सम्बल प्रदान के उद्देश्य से उनके हित में समय-समय पर निर्णय लेता रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
Petrol` Pump पर तेल डलवाते वक्त इन 5 बातों का रखें ध्यान वरना लग जाएगा चूना
शादी` में आ रही अड़चनें दूर करेगा हल्दी के ये टोटका मिलेगा पसंद का जीवनसाथी
सामने` आई भारत के 10 सबसे ज्यादा 'भ्रष्ट' विभागों की लिस्ट, 8वें को जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
पति ने पत्नी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया, रेलवे ने की कार्रवाई
रेस्टोरेंट` में खाने के बाद रातों-रात युवक का खाली हो गया पूरा बैंक अकाउंट, जानिए पूरा मामला..