– प्रदेश में बारिश के तीन सिस्टम सक्रिय, अगले चार दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम
भोपाल, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश में तीन सिस्टम सक्रिय है। जिसके चलते राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में लगातार पानी गिर रहा है। आज सोमवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। प्रदेश के 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जो उज्जैन, सागर, जबलपुर और ग्वालियर-चंबल संभाग के हैं। अब तक औसत 35.1 इंच बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग का कहना है कि अब तक 28.3 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 6.8 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। इस हिसाब से कोटे की 95 प्रतिशत तक बारिश हो चुकी है।
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को मानसून टर्फ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो प्रेशर एरिया की एक्टिविटी देखने को मिली। इस वजह से उत्तरी हिस्से में तेज बारिश का दौर बना रहा। इसी प्रकार अगले 4 दिन तक कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट में भारी बारिश होने का अनुमान है। इंदौर, भोपाल समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश का दौर बना रहेगा।
प्रदेश में रविवार को भी 30 जिलों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। सबसे ज्यादा पौन इंच बारिश उमरिया में हुई। इसके अलावा भोपाल, बैतूल, दतिया, गुना, ग्वालियर, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़,विदिशा, देवास, इंदौर, नर्मदापुरम, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, छतरपुर, रीवा, सागर, हरदा, मंडला, मुरैना, श्योपुर, सतना, सीधी, टीकमगढ़, बालाघाट समेत कई जिलों में भी हल्की बारिश जारी रही। बारिश की वजह से सतना में निचली बस्तियों में पानी भर गया। वहीं, तेज बारिश होने से नर्मदापुरम जिले के तवा डैम के गेट 5 फीट तक खोले गए।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
ऊंटनी का दूध इन 20 गंभीर बीमारी को करता है जड़ सेˈ खत्म अगर किसी मंद बुध्दि को इसका दूध पिला दिया जाए तो दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ हो जाता है
रील बनाते समय युवक झरने में बहा, अचानक पानी बढ़ा, दोस्त चिल्लाते रह गए!
किस्मत ने छिन लिए दोनों पैर फिर भी नहीं मानी हार उठाईˈ व्हीलचेयर और निकल पड़ी लोगों का पेट भरने
Upcoming Mobiles: सितंबर में मचेगा धमाल, iPhone 17 Series समेत ये नए स्मार्टफोन्स होंगे लॉन्च!
भारत में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस का खतरा, राजस्थान में जल्द जारी हो सकती है एडवाइजरी