भागलपुर, 30 अप्रैल . अक्षय तृतीया के बुधवार को जिले के सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ गंगा तट पर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित अन्य प्रदेशों से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने सुल्तानगंज के पवित्र उतरवाहिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. इसके बाद फल, फूल, मेवा और अक्षर धूप दीप से मां गंगा की पूजा अर्चना कर अपने और अपने परिवार की सुख शांति और समृद्धि की कामना की. साथ ही श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर अवस्थित बाबा अजगैबीनाथ मंदिर में बेलपत्र, फूल, अक्षय धूप में नैवेद्य से पूजा अर्चना कर अपने और अपने परिवार की सुख शांति और समृद्धि की कामना की.
बिहार झारखंड सहित अन्य प्रदेशों से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर अपने बच्चों का मुंडन संस्कार कराया और गंगा में पाठी दान कर पुण्य की भागी बने. गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालु ने गंगा तट पर घड़ा, चावल, दाल, आलू वस्त्र इत्यादि चीज ब्राह्मण को दान किया. शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से व्यक्ति को धन समृद्धि और सुख की प्राप्ति होती है. यही कारण है कि हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा तट पर गंगा स्नान को लेकर उमड़ी हुई है. वहीं हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद गंगाजल भरकर बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर के लिए वाहन से रवाना हुए.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
लखनऊ के दिव्यांश ने शराब पीकर सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा खाई और चली गई जान! गर्लफ्रेंड ने क्या-क्या बताया 〥
Justice Yashwant Verma: जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास में आग से कैश जलने की घटना को डेढ़ महीने पूरे, 3 जजों की जांच कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार
पटना में पुलिस से मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, कई हथियार बरामद
30 तारीख की सुबह नींद खुलने से पहले इन 3 राशियों की चमकेंगी किस्मत, जान लीजिये कहीं वो राशि आपकी तो नहीं
सुनील नारायण ने केकेआर के लिए 'सब कुछ कर सकते हैं' जैसा ऑल-राउंड प्रदर्शन किया