Next Story
Newszop

कुलतली में ताश खेल विवाद के दौरान महिला पर धारदार हथियार से हमला

Send Push

दक्षिण 24 परगना, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के कुलतली थाना अंतर्गत एक नंबर वार्ड के मधुसूदनपुर इलाके में रविवार देर रात ताश खेल को लेकर बड़ा विवाद हो गया। शोरगुल और गाली-गलौज का विरोध करने पर एक महिला पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी अनंत मंडल के घर के सामने लगभग हर रात ताश खेलने का अड्डा लगता था। रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक जब ताश का खेल चल रहा था, तभी खिलाड़ियों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। इस दौरान जोर-जोर से चिल्लाने और अपशब्दों से परेशान होकर अनंत मंडल की पत्नी नीलिमा मंडल बाहर निकलीं और विरोध जताया। आरोप है कि तभी सरबिंदु गायेन नामक युवक ने नीलिमा पर धारदार हथियार से वार कर दिया। हमले में उनके सिर पर गंभीर चोट आई। घायल महिला को तुरंत कुलतली ब्लॉक अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक, फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। घटना के दौरान नीलिमा को बचाने आए उनके देवर शांत मंडल पर भी हमला किया गया। वहीं, पड़ोसियों ने जब विरोध जताया तो उनके साथ भी ताश खेलने वालों ने गाली-गलौज की।

मिली जानकारी के अनुसार, नीलिमा के परिवार ने सोमवार शाम कुलतली थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसी रात सरबिंदु गायेन को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित पक्ष ने आरोप लगाया है कि झगड़े में सरबिंदु को भी लोगों ने पीटा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Loving Newspoint? Download the app now