भोपाल, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उप Chief Minister राजेन्द्र शुक्ल ने मंगलवार को रीवा में संचालित 50 सीटर पिछड़ावर्ग बालक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास को 100 सीटर नया छात्रावास निर्माण करने हेतु प्राक्लन तैयार कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग के छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 50 सीटर छात्रावास को 100 सीटर किया जायेगा तथा द्वितीय चरण में जमीन की तलाश कर 100 सीटर छात्रावास का भी निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि जब तक नया छात्रावास नहीं बन जाता तब तक किराये के भवन में छात्रावास संचालित कराया जाय.
नवीन सर्किट हाउस रीवा में आयोजित बैठक में उप Chief Minister शुक्ल ने कहा कि रतहरा में पूर्व के निर्मित 50 सीटर छात्रावास की स्थिति ठीक नहीं है इसकी मरम्मत की जगह उसी स्थान पर नवीन छात्रावास का निर्माण कराया जाना आवश्यक होगा. आयुक्त रीवा संभाग बीएस जामोद, कलेक्टर प्रतिभा पाल आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवणे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
I Love Muhammad Vs I Love Mahadev! यूपी में शुरू हुआ पोस्टर वॉर, जुलूस से शुरू हुए विवाद में अब संत भी कूदे
फर्जी मंत्री के साइन कर खुद को दिला दिया शांति स्वरूप भटनागर अवॉर्ड, प्रोफेसर गिरफ्तार
महिलाओं के पायल पहनने के पीछे` भी छुपा है गहरा राज़ जिसे हर कोई नहीं जनता
खिलाड़ियों के बीच बहस या इशारेबाजी खेल का हिस्सा : सुनील सग्गी
हरिद्वार: जीएसटी में छूट से हेल्थ सेक्टर में राहत, मेडिकल स्टोर संचालक बोले– 'मरीजों को मिलेगा लाभ'