– 12 अक्टूबर को 17 केंद्रों पर होगी पीसीएस प्रारम्भिक Examination
मीरजापुर, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . आगामी 12 अक्टूबर (sunday ) को आयोजित होने वाली राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) Examination -2025 एवं सहायक वन रक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारम्भिक) Examination को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने Monday को कलेक्ट्रेट सभागार में Examination केंद्र व्यवस्थापकों और प्राचार्यों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की.
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि Examination केंद्रों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जनपद के 17 Examination केंद्रों पर दो सत्रों में Examination आयोजित की जाएगी. प्रथम पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक. Examination की सुरक्षा एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है.
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रश्नपत्रों के सीलबंद बंडलों को कोषागार में डबल लॉक में सुरक्षित रखा जाएगा. Examination दिवस पर सेक्टर मजिस्ट्रेट सुबह 5:30 बजे और 10:30 बजे कोषागार पहुंचकर निर्धारित प्रक्रिया के तहत प्रश्नपत्र लेकर Examination केंद्रों तक पहुंचाएंगे. उन्हाेंने कहा कि धारा 163 का कड़ाई से पालन किया जाएगा और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर सम्बंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बैठक में अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, संयुक्त मजिस्ट्रेट अंशुल हिन्दल, उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक मायाराम सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे. लोक सेवा आयोग से आए पर्यवेक्षक मोहम्मद स्माइल ने भी Examination से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा कर सभी को आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी.
सुरक्षा व शांति व्यवस्था के कड़े प्रबंध :
Examination केंद्रों के 200 गज के दायरे में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग व फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेंगी.
Examination केंद्रों पर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
महिला Examination र्थियों की चेकिंग महिला पुलिसकर्मी या महिला शिक्षिकाओं द्वारा इनक्लोजर बनाकर की जाएगी.
सभी Examination कक्षों में प्रकाश, पेयजल और शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
बरेली की घटना की न्यायिक जांच के लिए जनहित याचिका दाखिल
एक आधार पर तलाक अर्जी दाखिल होने के बाद दूसरे आधार को संशोधन अर्जी देकर जोड़ा जा सकता है : हाईकोर्ट
आज का अंक ज्योतिष 8 अक्टूबर 2025 : मूलांक 2 को व्यापार में निवेश से लाभ होगा, मूलांक 5 को हर क्षेत्र में मिलेगी तरक्की, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
Stocks to Buy: आज IGL और DOMS Industries समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत
Indian Air force Day 2025: कितनी ताकतवर है हमारी भारतीय वायुसेना, 10 पॉइंट में जानिए सबकुछ यहां