बारासात, 8 मई . पारिवारिक विवाद सुलझाने की कोशिश में तृणमूल बूथ अध्यक्ष शहादुल इस्लाम गोली लगने से घायल हो गए . घटना बुधवार रात उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम थाना अंतर्गत गोपालपुर इलाके में हुई. गोली शहादुल इस्लाम के बाएं हाथ एवं सीने में लगी. फिलहाल वे इलाजरत हैं. मुख्य आरोपित रियाजुल इस्लाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
स्थानीय व पुलिस सूत्रों के अनुसार, रियाजुल का अपने माता-पिता से लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसे लेकर उसके माता-पिता ने स्थानीय तृणमूल पंचायत सदस्य मोसियार रहमान व तृणमूल बूथ अध्यक्ष शहादुल इस्लाम से संपर्क किया. इसके बाद बुधवार रात को ही तृणमूल नेता रियाजुल के घर गए. आरोप है कि घर की दूसरी मंजिल की छत से रियाजुल ने गाली देते हुए फायरिंग की. गोली शहादुल इस्लाम के बाएं हाथ एवं सीने में लगी. वह गंभीर रूप से घायल हो गए. शुरू में उन्हें इलाज के लिए बारासात सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. आरोपित रियाजुल इस्लाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इस संबंध में बारासात जिला पुलिस अधीक्षक प्रतीक्षा झारखरिया ने बताया कि बूथ अध्यक्ष को पारिवारिक समस्या सुलझाने के दौरान गोली मारी गई. आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.
—————
/ गंगा
You may also like
SM Trends: 8 मई के IPL के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जानें, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
LSG vs RCB Head to Head: लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हेड टू हेड रिकॉर्ड
टी20 मुंबई लीग : सोबो मुंबई फाल्कंस ने की टीम की घोषणा, अंगकृष रघुवंशी को मिली जगह
पूर्व कांग्रेस विधायक छोकर 1,500 करोड़ रुपये के धन शोधन मामले में गिरफ्तार
अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी उठ गया है इस रहस्य से पर्दा, वैज्ञानिकों ने खुद दिया है ये जवाब ˠ