वाशिंगटन, 03 मई . अमेरिका और यूक्रेन के बीच हुआ हालिया खनिज समझौता वोलोदिमीर जेलेंस्की के लिए खुशखबरी लेकर आया है. दोनों देशों के बीच इस समझौते पर हस्ताक्षर वेटिकन सिटी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात के बाद हुए थे. इस समझौते के बाद अमिरिकी विदेश विभाग ने शुक्रवार को यूक्रेन को 310.5 मिलियन डॉलर के एफ-16 लड़ाकू जेट प्रशिक्षण, रखरखाव और उपकरणों की बिक्री को मंजूरी दी है.
न्यूज वेबसाइट न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, यह हाल ही में हस्ताक्षरित खनिज अधिकार समझौते से संबंधित पहली मंजूरी है. खनिज सौदे के अंतर्गत स्थापित किए निवेश कोष से यूक्रेन को भारी आर्थिक मदद मिलेगी. यूक्रेन को 310.5 मिलियन डॉलर की खरीद में आधी रकम ही चुकानी होगी. आधा पैसा अमेरिका वहन करेगा. रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी ने बयान में कहा कि इससे यूक्रेन की सामरिक क्षमता पहले से कई गुना बढ़ जाएगी.
यूक्रेन को पिछली जुलाई में नाटो से एफ-16 और अमेरिका से विमानों के लिए उन्नत हथियार प्राप्त हुए थे.
एजेंसी ने कहा कि इससे यूरोप में राजनीतिक स्थिरता और आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा. यूक्रेन की सुरक्षा में सुधार होगा. यह बिक्री संयुक्त राज्य अमेरिका की विदेश नीति के लक्ष्यों और राष्ट्रीय सुरक्षा उद्देश्यों का समर्थन करती है. प्रस्तावित बिक्री से यूक्रेन की मौजूदा और भविष्य की चुनौतियों से निपटने की क्षमता में सुधार होगा. यूक्रेन के पायलट प्रभावी रूप से प्रशिक्षित होंगे. यूएस वायु सेना के साथ व्यापक प्रशिक्षण से उनकी अंतर-संचालन क्षमता बढ़ेगी.
————–
/ मुकुंद
You may also like
ककोड़ा की सब्जी में होती है मांस से 50 गुना ज्यादा ताकत 〥
पेट की गैस छोड़ते वक़्त भूलकर भी ना रोके, जाने क्यों 〥
टोटका नहीं वैज्ञानिक बात है, सोने से पहले तकिए के नीचे रख दें नींबू, मिलेंगे गजब के फायदें 〥
'साँप के डंक' मारने का इलाज जरूर पढ़ें, पता नहीं कब आपके काम आ सकता है 〥
सेब सिर्फ फायदा ही नहीं नुकसान भी करता है, जानिये जरुरत से ज्यादा सेब खाने पर क्या होता है 〥