भागलपुर, 7 मई . पहलगाम में 26 भारतीयों की हत्या का बदला भारतीय सेना द्वारा एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को दहला कर ले लिया गया है. यह पैगाम सुनिश्चित कर दिया गया है कि भारत को छेड़ोगे तो हिन्दुस्तान छोड़ेगा नहीं. उक्त बातें खानकाह पीर दमड़िया के सज्जादानशीं सैयद शाह फकरे आलम हसन ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही.
सैयद हसन ने कहा कि इस मामले में भारत सरकार द्वारा तीनों सेनाओं को खूली छूट दी गई थी. भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर जो ऐतिहासिक कार्रवाई की है. वह आतंकिस्तान के लिए एक ऐसा सबक है, जिसे वो आसानी से भूला नहीं पाएगा. सैयद हसन ने कहा कि हमारी भारतीय सेना हमेशा संयम से काम लेती रही है लेकिन जब पानी सर से ऊपर हो जाता है तो उसका नतीजा भारत की सेना द्वारा एयर स्ट्राइक के शक्ल मे नजर आता है.
सज्जादानशीन ने कहा की हम सब हर समय सभी धर्मों के लोग हिन्दुस्तान की संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने के लिए एकजुट होकर आखरी दम तक लड़ने को तैयार हैं. दूसरी तरफ सज्जादानशीं ने कहा कि जंग के भी उसूल होते हैं. उसमे बेकसूर नागरिकों को निशाना बनाना घोर पाप और जुर्म समझा जाता है. मस्जिदों और खानकाहों में देश में अमन और शांति रहे इसके लिए खुदा से दुआ मांगी गई.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
राजस्थान में शादी के पहले ही टूटा कहर! DJ पर झूम रहा था दूल्हा बारात निकलने से पहले मिली लाश, जाने क्या है पूरा मामला ?
Naagzilla: कार्तिक आर्यन की 'नागजिला' में विलेन बनेंगे अनिल कपूर या बॉबी देओल, मेकर्स कर रहे बातचीत
दिल्ली पुलिस ने चुनावी आचार संहिता के तहत 23 लाख रुपये की नकदी की बरामदगी की
Operation Sindoor: 5 राफेल गिराने का दावा, पर कहां हैं सबूत? सवाल पूछते ही घबरा गए PAK रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ
चीन में कपल ने घरेलू हिंसा का फर्जी वीडियो बनाकर मचाया बवाल