नई दिल्ली, 25 अप्रैल . कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) योजना के तहत फरवरी में कुल 15.43 लाख नए कर्मचारी जोड़े गए हैं. इसके अलावा फरवरी, 2025 में 23,526 नए प्रतिष्ठानों को ईएसआई योजना के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया गया है.
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि ईएसआईसी की जारी अनंतिम पेरोल आंकड़ों के मुताबिक फरवरी, 2025 में 15.43 लाख नए कर्मचारी जोड़े गए हैं. मुताबिक फरवरी, 2025 के महीने में 23,526 नए प्रतिष्ठानों को ईएसआई योजना के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया गया है, जिससे अधिक श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हुई है.
आंकड़ों के मुताबिक फरवरी माह के दौरान ईएसआईसी योजना के तहत जोड़े गए कुल 15.43 लाख कर्मचारियों में से 25 वर्ष तक की आयु वर्ग के 7.36 लाख कर्मचारी, जो कुल पंजीकरण का लगभग 47.7 फीसदी हैं. पेरोल आंकड़ों का लिंग-वार विश्लेषण यह दर्शाता है कि फरवरी, 2025 में महिला सदस्यों का शुद्ध नामांकन 3.35 लाख रहा है. इसके अलावा फरवरी, 2025 में ईएसआई योजना के तहत कुल 74 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों ने भी पंजीकरण कराया है, जो समाज के हर वर्ग को अपने लाभ पहुंचाने की कर्मचारी राज्य बीमा निगम की प्रतिबद्धता को प्रमाणित करता है. उल्लेखनीय है कि फरवरी 2025 तक ईएसआईसी के कुल सदस्य 2.97 करोड़ हैं, जो फरवरी 2024 में 2.91 करोड़ सदस्य से अधिक हैं.
—————
/ प्रजेश शंकर
You may also like
इजरायल और जापान के राजदूतों की रक्षा सचिव से मुलाकात, भारत के साथ जताई एकजुटता
'पाकिस्तान बूंद-बूंद पानी के लिए तरसेगा', केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में बड़ा फैसला
नेचा 2 : चीन की सबसे बड़ी एनिमेटेड फिल्म, भारत में होगी रिलीज !
कपिल देव ग्रांट थॉर्नटन आमंत्रण: चीमा ने दूसरे दिन 64 का शानदार कार्ड खेला
गर्लफ्रेंड पर चाकू से हमला, पेट्रोल डालकर आग लगा दी, ऐसे हुआ 10 साल तक चले प्रेम संबंध का खौफनाक अंत