हल्द्वानी, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं युवा जिलाध्यक्ष और ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सब्बरवाल के नेतृत्व में आज आरटीओ सुनील शर्मा और आरटीओ परिवर्तन गुरूदेव सिंह का घेराव कर ट्रांसपोर्ट नगर में वाहन खड़े किए जाने पर चालान करने और छोटे वाहनों में लदे माल को जप्त करने पर कड़ा रोष जताया।
व्यापारियों का कहना था कि जब ट्रांसपोर्ट नगर में वाहन खड़े करने पर चालानी कार्यवाही की जा रही है तो ट्रांसपोर्ट नगर क्यों बनाया गया, साथ ही छोटे वाहनों में लदे सामान को जफ़्त करने,वाहन की चाबी छीनने ,वाहन सीज करने,और लदे मालवाहन को आर टी ओ ऑफिस खदेड़ने पर सख्त आपत्ति दर्ज कराई, व्यापारियों द्वारा कहा गया कि वाहन चालक द्वारा सामान मालिक से फोन करने को बोलने पर आरटीओ अधिकारी द्वारा फोन छीनने जैसी घटना का कड़ा विरोध किया।
और आगे से उक्त तरह की कार्यवाही होने पर कड़ा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। साथ ही व्यापारियों द्वारा कहा गया कि गरीब व्यक्ति का शोषण आरटीओ अधिकारियों द्वारा लगातार किया जा रहा है जबकि बड़े स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती, आगे से इस तरह की कार्यवाही का ट्रांसपोर्ट व्यापारी कड़ा विरोध करते है।
प्रदर्शन करने वालों में जिला उपाध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह,ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महामंत्री खीमानंद शर्मा, संरक्षक इंद्र भुटियानी,चंद्र शेखर पांडे, मंसूर खान, दिनेश बेलवाल, राजेश पूरी, कैनेडी सचदेवा सहित व्यापारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी आज कोलकाता में 5,200 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास
Karthi की नई फिल्म Marshal की शूटिंग शुरू, Kaithi 2 में देरी की संभावना
समाज को बांटने की साजिश करने वाले वही हैं, जिनके राज में दंगे और माफिया राज था: योगी
विजय को टीवीके पार्टी की विचारधारा स्पष्ट करने की जरूरत: तमिलिसाई सुंदरराजन
इंदौर बनेगा सतत विकास का ग्लोबल मॉडल, ऊर्जा और ईंधन खर्च में 30 प्रतिशत तक होगी बचत