दुमका, 27 अप्रैल . जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बंदरी गांव में पुलिस की वर्दी में पिस्तौल की नोंक पर लूटपाट का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार बीते रात करीब दस की संख्या में हथियार के साथ कुछ लोग मोहन यादव के घर पर पहुंच दरवाजा तोड़ घुस गए थे. इसके बाद घर के लोगों को पिस्तौल के बल पर अपने कब्जे में लिया और लूटपाट की घटना को अंजाम दे चलते बने.
गृह स्वामी के अनुसार घर से करीब 35 हजार रुपए नगद, 50 भर चांदी के जेवरात सहित करीब दो लाख रुपए मूल्य के सामनों की लूटपाट हुई है. लूटपाट के दौरान जब वर्दी धारियों ने घर के लोगों को कब्जे में लिया तब उनलोगों ने अपने आप को पुलिस पदाधिकारी बताया था. साथ वे लोग गाली गलौज भी कर रहे थे. मामलें को लेकर सरैयाहाट थाना में आवेदन देकर लिखित शिकायत की गई है.
सूत्रों के अनुसार सरैयाहाट के बंदरी सहित कई गांवों में बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए सीमावर्ती बिहार की पुलिस रोजाना पहुंचती है और साईबर फ्रोड के नाम पर यहां के लोगों को उठा कर थाना लेजाकर फिर छोड़ देती है. बीते रात भी जब गांव में वर्दी पहने हुए लोग पहुंचे थे तो सभी को लगा कि बिहार पुलिस है. लेकिन उनलोगों ने जब लूटपाट शुरू किया तो सब को यह अहसास हुआ कि वर्दी में पहुंचे लोग पुलिस नहीं है.
—————
/ नीरज कुमार
You may also like
PPF खाता: निवेश की सीमा, ब्याज दर और फंड बनाने के तरीके
किसानों के लिए तोरई की खेती: कम लागत में अधिक लाभ
PPF Account : PPF से करोड़पति बनाना हुआ आसान, यह अपनाए फार्मूला ⤙
अब घर में बहू की नहीं चलेगी मनमर्जी, हाईकोर्ट ने सास-ससुर को दिया ये बड़ा अधिकार ⤙
बिना मेहनत फटाफट होगी लहसुन की बुवाई, यह देसी जुगाड़ है जबरदस्त, Video में देखें इसे बनाने का तरीका、 ⤙