उज्जैन, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उज्जैन रेलवे स्टेशन पर sunday सुबह इंदौर के समीप हातोद निवासी एक महिला की अचानक तबीयत खराब हो गई. रिश्तेदार उसे चरक अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां परीक्षण के बाद चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
जीआरपी ने बताया कि विद्याबाई (50) पत्नी रामप्रसाद पटेल निवासी ग्राम बगारा हातोद अपने रिश्तेदारों के साथ खाटूश्याम के दर्शन करने गई थी. sunday सुबह चित्तौडग़ढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से सभी लोग उज्जैन स्टेशन उतरे थे. सुबह 6 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर इंदौर जाने के लिए सभी यात्री ट्रेन उसमें सवार होने लगे. उसी दौरान विद्याबाई को सीने में दर्द हुआ और वह गिर पड़ी. पुलिस ने मर्ग कायम किया है.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
पत्नी के वियोग में राजमिस्त्री ने की आत्महत्या
छात्रा को अगवा कर बलात्कार करने का आरोपित गिरफ्तार
12 घंटे के बाद दूसरी मुठभेड़, शोभित ठाकुर की हत्या में फरार 25-25 हजार के दो और इनामी आरोपित गिरफ्तार
स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सहित तीन लोग हुए साइबर अपराधियों के शिकार
रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी का समर्थन, न्याय की मांग