बलरामपुर, 28 अप्रैल . छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में मौसम विभाग ने आंधी और बौछारें का येलो अलर्ट जारी किया है. बीते रविवार रात बलरामपुर जिले में गरज चमक के साथ हुई बारिश से सोमवार को सूरज की तपिश लोगों से राहत मिली है. पारा गिरने से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार, बलरामपुर जिले में आज सोमवार को भी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिन में बादल छाए रहेंगे और शाम को बारिश होने की संभावना है. दिन में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और रात में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मराठवाड़ा के उत्तरी भाग से मन्नार की खाड़ी तक आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु से होते हुए औसत समुद्रतल से 0.9 किमी ऊपर उत्तर-दक्षिणी ट्रफ बनी हुई हैं. विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों येलो अलर्ट जारी किया है.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
Samsung Galaxy S25 Edge Launch Tipped for May 13: Pre-Order, Sale, and Key Specs Revealed
7 साल की बच्ची को घूमने के लिए लेकर गया था चाचा, उसके साथ जो हुआ वह जानकर आपको नहीं होगा यकीन' ⤙
पहलगाम हमले के बाद भारत का एक और बड़ा एक्शन, 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर लगाया बैन
नौसिखिया चालक ने 100 की स्पीड से आधा दर्जन छात्राओं पर चढ़ाई कार, खून से लथपथ लड़कियों को देख मचा हड़कंप ⤙
खेत से काम करके लौटी मां का उजड़ गया संसार, दो बच्चे का हाल देखकर हुई बेहोश, जांच की उठी मांग ⤙