राजगढ़, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में माचलपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना व तकनीकी सहयोग से बीते रोज घर से बिना बताए गायब हुई 13 वर्षीय बालिका को महज 12 घंटे में देवास बाइपास स्थित ढ़ाबा से सकुशल दस्ताब कर परिजनों के सुपुर्द किया, वहीं मौके से अपचारी बालक को भी अभिरक्षा में लिया.
थाना प्रभारी पूजा परिहार ने गुरुवार को बताया कि माचलपुर निवासी 13 वर्षीय बालिका के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बच्ची बिना बताए घर से कहीं चली गई, तलाशने पर नही मिली तो अज्ञात पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की शंका जाहिर की. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 137(2)बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की. विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना, तकनीकी विश्लेषण और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर महज 12 घंटे में बालिका को देवास बाइपास स्थित ढ़ाबा से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया. वहीं मौके से अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरु की.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

25 अक्टूबर 2025 वृषभ राशिफल: विशेष लाभकारी रहेगा दिन, शनिदेव का मिलेगा आशीर्वाद

VIP Candidates List 2025: मुकेश सहनी की पार्टी दमखम के साथ मैदान में, यहां देंखे वीआईपी उम्मीदवारों की पूरी सूची

'मम्मी सो जाए, तो चैट करूं'! बॉयफ्रेंड से करना था बात,` मां ने किया मना तो 3 महीने तक ऐसे तड़पाया

पूरे समाज और देश की दीपावली बनाने के लिए चिंतन करें बुद्धिजीवी : प्रदीप जोशी

वसई-विरार में प्राकृतिक तालाबों में की जा सकेगी छठ पूजा, मनपा ने दी अनुमति





