फारबिसगंज/अररिया, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) ।अररिया जिला के फारबिसगंज में मारवाड़ी युवा मंच के युवाओं ने गौ माता की सेवा के लिए एक अनूठी पहल की शुरूआत की है। वही, इस संस्था ने रोटी बैंक रिक्शा की शुरुआत की है, जो ये रिक्शा जन्माष्टमी पर्व के दिन से प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से 10 बजे सुबह तक शहर में घर-घर जाकर गौ माता के लिए रोटी और अन्य खाद्य सामग्री एकत्र करेगा।
मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष गौरव जैन ने बताया कि यह सेवा जन्माष्टमी पर्व से शुरू हो जाएगी। यह पहल गो सेवा के प्रति जन सहभागिता और जागरूकता को बढ़ाने और लोगों को गो-संरक्षण के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से की गई है। वही, मारवाड़ी युवा मंच के इस पहल को फारबिसगंज शहर के लोगों ने खूब सराहा है। वही, इस कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष अश्विनी खटोर, महामंत्री निखिल चिरानिया और कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष आयुष अग्रवाल, निशांत गोयल, पूर्व सचिव कुणाल केडिया, जयंत पांडिया, अमन अग्रवाल, प्रमोद केडिया, देवेश गोलछा, विवेक खेमानी समेत कई लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar
You may also like
हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर दो समुदायों में हिंसक झड़प, 10 घायल
रात 2 बजे बच्चे का जन्म सुबह 6ˈ बजे छुट्टी फिर 10 बजे काम करने चली गई मां जानें कैसे हुआ ये सब
पवन कुमार की नई वेब सीरीज 'शोधा' का ट्रेलर 13 अगस्त को होगा रिलीज
महावतार नरसिंह: भारतीय एनिमेटेड फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाल
पत्नी से बोला पति- चलो घूम आते हैंˈ फिर बाइक से निकल गए दोनों लॉज में बुक कराया कमरा खेला ऐसा खेल मचा बवाल