Next Story
Newszop

चोरी के सात बाईक सहित तीन शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़े, गए जेल

Send Push

image

दुमका, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के जामा थाना पुलिस ने चोरी के सात बाइक सहित तीन शातिर चाेेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस काे गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में बिना नंबर प्लेट के तीन बाईक से बाईक चोर का गिरोह घुम रहा है। वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए छापामारी दल का गठन कर दुमका देवघर मुख्यमार्ग पर थाना गेट के सामने सघन वाहन चेकिंग लगाया गया। कुछ समय बाद दुमका की ओर से आ रहे खाकी रंग का बुलेट पर सवार एक व्यक्ति, काला रंग का ग्लैमर पर सवार दो व्यक्ति और काले रंग का पल्सर पर सवार दो व्यक्ति को पुलिस ने रोकना चाहा। लेकिन तीनों बाईक चालक बाईक को घुमाकर पुनः दुमका की ओर भागने लगे।

छापेमारी दल ने गाडी से पीछा कर थाना से करीब 500 मीटर आगे दुमका की ओर बुलेट पर सवार एक व्यक्ति और ग्लैमर पर सवार दो व्यक्ति को ओवरटेक कर रोका। बाईक सवार तीनों व्यक्ति बाईक छोडकर भागने लगे। जिसे पुलिस टीम ने खदेड़कर पकड लिया, जबकि पल्सर पर सवार दो व्यक्ति भागने में सफल रहे। पुलिस की गिरफ्त में आये तीनों आरोपी में हंसडीहा थाना क्षेत्र के बलवारा गांव के अजय चौधरी, जामा थाना क्षेत्र के भटनिया पंचायत के कुंडाडीह गांव के विरेन्द्र राय और पाकुड़ जिला के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के चौकिसाल गांव के राजेश कुमार गुप्ता शामिल हैं।

पुलिस की पूछताछ में तीनों आरोपियों ने दो अन्य साथियों केे साथ मिलकर कई जगहों से बाइक चोरी करने की बात स्वीकारी है। उक्त तीनों आरोपियों के स्वीकारोक्ति बयान और निशानदेही के आधार पर कुल सात बाइक बरामद किया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी अजीत कुमार के लिखित बयान के आधार पर गिरफ्तार तीन आरोपी और फरार दो आरोपितों के विरुद्ध जामा थाना कार्ड संख्या 45/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

उल्‍लेखनीय है कि बाइक चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को बाईक चोर गिरोह पर कड़ी निगरानी रखते हुए जगह बदल कर वाहन जांच अभियान चलाकर बाइक चोर गिरोह को पकड़ने का निर्देश दिया था।

छापेमारी दल में जरमुंडी एसडीपीओ अमित कुमार कच्छप, थाना प्रभारी अजीत कुमार सहित अन्य शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Loving Newspoint? Download the app now