जगदलपुर, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार टाऊन हॉल में विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा के रथ परिक्रमा मार्ग पर भूमिगत विद्युत लाईन बिछाने के कार्य का आज रविवार काे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने भूमिपूजन किया । टाऊन हॉल में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में संबोधित करते हुये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने कहा कि बस्तर के विश्व प्रसिद्ध दशहरा में रथ परिक्रमा मार्ग पर भूमिगत विद्युत लाईन बिछाने के संबंध में विशेष आग्रह पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विश्व प्रसिद्ध दशहरा में रथ परिक्रमा में भूमिगत विधुत तार बिछाने की स्वीकृति प्रदान की थी । जिसका आज 7 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से सिरहासार चौक से लालबाग आमागुड़ा चौक तक भूमिगत विद्युत केबल बिछाने का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया गया। किरण देव ने कहा बस्तरवासियों की बरसों पुरानी मांग को हमारी सरकार ने पूरा किया है, इसके लिए उन्हाेने मुख्यमंत्री का सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया है।
श्री देव ने सीएसपीडीसीएल विभाग को तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने की बात कही है। उन्हाेने कहा कि अब रथ परिचालन के दौरान विधुत सप्लाई चालू रहेगी । रथ परिचालन को अब हम बस्तर वासी बिना विद्युत वाधित के रथ परिचालन का आनंद ले सकेंगे ।बस्तर दशहरा पर रथ परिचालन के दौरान परिक्रमा मार्ग दंतेश्वरी मंदिर से सिरहासार चौक, गोल बाजार चौक, टेकरी वाले हनुमान मंदिर मार्ग, बाहर रैनी ,भीतर रैनी रथ परिचालन स्टेट बैंक चौक से सिटी कोतवाली लालबाग से कुम्हड़ाकोट क्षेत्र तक बस्तर दशहरा का रथ का परिक्रमा होता है। रथ परिक्रमा के दौरान इन मार्गो पर विद्युत सेवा बाधित होती है, जिसके लिए भूमिगत विद्युत तार बिछाने की अत्यधिक आवश्यकता थी। जिसका आज कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
महापौर संजय पांडे ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा की बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरी हो रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव के नेतृत्व में जगदलपुर शहर में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। विधायक किरण देव के मांग पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर की बहुप्रतीक्षित मांग बस्तर दशहरा पर्व के दौरान भूमिगत विद्युत केबल बिछाने कार्य का स्वीकृति प्रदान किया। जनता के मूलभूत सुविधा देने में हमारी सरकार लगातार जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से कार्य कर रही है।
इस दौरान एमआईसी सदस्य निर्मल पानीग्राही, संग्राम सिंह राणा,लक्ष्मण झा, त्रिवेणी रंघारी, कलावती कसेर, पार्षद पितामह नायक, मंडल अध्यक्ष प्रकाश झा, राजेश श्रीवास्तव, टीपी मेश्राम चीफ इंजीनियर सीएसपीडीसीएल, श्रीपोयाम, ध्रुव कार्यपालन यंत्री, सुदीप खेस एवं विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like
बिहार के वो 20 नायाब रत्न जिन्होंने बनाई अनोखी पहचान
एसओजी टू ने सिगरा छित्तूपुर में अवैध हुक्काबार में की छापेमारी,आठ गिरफ्तार
सिद्धपीठ मां भीमचंडी देवी के जन्मोत्सव पर संगीतमय अखंड रामचरितमानस शुरू
देश के सम्मान में निकाली जा रही है ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को समर्पित तिरंगा यात्रा : भाजपा जिलाध्यक्ष
अनुसूचित जाति समिति विभिन्न मांगों को लेकर राज्य भर में देगी धरना