जोधपुर, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में मानसून की सक्रियता से मारवाड़ में जमकर बारिश हो रही है। प्रदेश में बारिश औसत के दर्जें को पार कर गयी है। बंगाल की खाड़ी और मध्यप्रदेश पर कम दाब के प्रभाव से प्रदेश के चार संभागों में बारिश का दौर आगामी 8 सितंबर तक बने रहने की संभावना व्यक्त की गई है। इधर जोधपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में आज सुबह से ही कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश से मौसम पूर्णत खुशनुमा बना हुआ है। आसमां पूरी तरह बादलों से आच्छिदत है। मौसम विभाग ने मारवाड़ में आगामी दो दिन तक भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी भी जारी कर रखी है। जिसका असर आगामी 24 घंटों में देखने को मिल सकता है।
शनिवार को जोधपुर शहर और मारवाड़ में अच्छी बारिश हुई। अलसुबह बारिश का दौर कभी तेज तो कभी रिमझिम के रूप में चलता रहा। बारिश से सडक़ें गीली हो गई और कुछ स्थानों पर पानी का भराव भी हो गया। सुबह से ही चल रही रिमझिम बारिश का दौर 11 बजे तक बना रहा। हवा में ठंडक घुलने से उमस से भी राहत मिली।
मारवाड़ के पाली शहर के सबसे बड़े जवाई बांध का जलस्तर भी 60 फीट तक पहुंच गया है। जिसके गेट खोलने को लेकर भी एडवाइजरी जारी की गई है। आस पास के गावों को भी खाली कराया जा सकता है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
70 साल के` चाचा ने कर दिया कमाल सड़क पर जवान लड़की को पटाया और कैमरे के सामने ही कर दिया ये हाल
वाराणसी सिटी स्टेशन पर बढ़ाएं जाएंगे प्लेटफार्म, दीपावली तक बनेंगे अंडरपास : अपर महाप्रबंधक
जींद में दो किलो 600 ग्राम गांजा के साथ एक गिरफ्तार
फूड प्वाइजनिंग से बच्ची की मौत, तीन की हालत गम्भीर
कोरबा : कैबिनेट मंत्री देवांगन ने मृतक बच्चों को दी श्रद्धांजलि