जोधपुर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दीपावली के त्यौहार पर संभावित आगजनी दुर्घटनाओं पर त्वरित काबू पाने के लिए नगर निगम उत्तर एवं दक्षिण ने अग्निशमन केन्द्र एंव मुख्य चौराहों पर अग्निशमन वाहन तैनात किए है. मंगलवार तक यह दमकल वाहन यहां खड़े रहेंगे और राउंड द क्लॉक दमकलकर्मियों की तैनाती की गई है.
आयुक्त ने बताया कि दीपावली के मध्य नजर आगजनी की घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है. किसी भी प्रकार की आगजनी की घटना पर त्वरित काबू पाने के लिए अलग-अलग स्थान पर दमकल वाहन तैनात किए गए हैं. मुख्य अग्निशमन अधिकारी दक्षिण जलज घसिया ने बताया कि नगर निगम के शास्त्री नगर, सीएचबी , बोरानाडा, बासनी फायर स्टेशन के अलावा जालोरी गेट चौराहा, सरदारपुरा थाना, राजीव गांधी तिराहा, आखलिया चौराहा पर दमकल खड़े रहेंगे. मुख्य अग्निशमन अधिकारी उत्तर जय सिंह चौहान ने बताया कि नगर निगम उत्तर के नागोरी गेट, मंडोर, फायर स्टेशन पर राउंड द क्लॉक दमकलकर्मियों की तैनाती की गई है, साथ ही घंटाघर के, पुलिस कंट्रोल रूम, रामसागर चौराहा पर भी दमकल खड़ी रहेगी और वहां भी पर्याप्त स्टाफ तैनात किया गया है.
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
Noida के इन 4 बाजारों में मिलता है दिल्ली से सस्ता` सामान एक बार जरूर कर लें ट्राई
देवस्थान विभाग के 544 मंदिरों में होगा पंचपर्वा दीपावली महोत्सव
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर ने बनाई सेवा बस्ती में दीपावली
महिला भक्त की तस्वीरें खींचने पर बुजुर्ग का विवादित व्यवहार
एक दीया शहीदों के नाम वार मेमोरियल पब्लिक पार्क में मनाया