सिवनी, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के सिवनी जिले में Superintendent of Police सुनील मेहता ने लखनवाड़ा थाने में पदस्थ कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक नानकराम पाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी किया गया है.
जारी आदेश अनुसार ग्राम गोपालगंज निवासी लक्ष्य उर्फ कुलदीप साहम ने 16 अक्टूबर 25 को Superintendent of Police कार्यालय में एक शिकायत पत्र के साथ ऑडियो रिकॉर्डिंग प्रस्तुत की थी, जिसमें एएसआई नानकराम पाल पर पैसों की मांग करने का आरोप लगाया गया था. शिकायत की प्रारंभिक जांच में आचरण संदिग्ध पाए जाने पर Superintendent of Police ने नानकराम पाल को निलंबित कर रक्षित केंद्र सिवनी से संबद्ध किया है. निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार वेतन-भत्ते की पात्रता बनी रहेगी. Superintendent of Police ने मामले की जांच के लिए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), सिवनी को निर्देश दिए हैं कि वे 5 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करें.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
PM Kisan Yojana: कब जारी हो सकती है योजना की 21वीं किस्त? जान लें आप
हम घुसपैठियों को देश से बाहर निकालकर रहेंगे : प्रतुल शाहदेव
भक्ति और संगीत का संगम, टी-सीरीज का नया 'माता रानी की भेंट' गाना रिलीज
मक्का में काबा के पास बनने वाला 'किंग सलमान गेट' प्रोजेक्ट क्या है?
हिसार : लुवास वैज्ञानिकों के क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के कार्य की बैठक में सराहना