Next Story
Newszop

पाकिस्तान सुधरने वाला नही,प्रधानमंत्री मोदी कारवाई करे हम साथ है:औबैसी

Send Push

image

पूर्वी चंपारण,04 मई .सीमांचल के बाद चंपारण के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में अपनी पैठ बढ़ाने को लेकर रविवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पूर्वी चंपारण जिले के ढाका पहुंचे, जहां उन्होने सिर पर तिरंगे की पगड़ी पहने एक जनसभा को संबोधित करते केंद्र सरकार से पहलगाम हमले में मारे गए 27 लोगों को शहीद का दर्जा देने की मांग की.

इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते कहा कि यह वक्त सोचने का नही जबाब देने का है. ‘पाकिस्तान एक ऐसा देश है,जो सुधरने वाला नहीं है . भारत पर बार बार हमला कर रहा है.ऐसे में प्रधानमंत्री को इसके खिलाफ कड़े फैसले लेने चाहिए.उन्होने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी ऐसी कार्रवाई करेंगे, जिससे पाकिस्तान दाेबारा भारत पर हमले करने के पहले सौ बार सोचेगा.

औबैसी ने कहा कि हर 2-6 महीने के बाद आतंकवादी यहां आते हैं. हमारी फौज के जवानों और निरीह लोगो को निशाना बनाकर चले जाते हैं. मैं पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार के साथ हूं. भारत सरकार जो भी फैसला लेगी मैं हर फैसले में साथ हूं.

उन्होने वक्फ संशोधन कानून को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र ने यह कानून जबरन थोप दिया है. हमने संसद से लेकर सड़क तक इसका विरोध किया है और आगे भी करते रहेंगे. यह कानून मुसलमानों की संपत्ति पर अधिकार खत्म करने की साजिश है.

ओवैसी ने बातो बातो में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा वो हमारे 4 विधायक ले गए. इस बार हम 24 विधायक लाएंगे.

—————

/ आनंद कुमार

Loving Newspoint? Download the app now