हरिद्वार, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . खूंटा हटाने को लेकर दो पक्षों में हुए आपसी विवाद में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों पक्षों में पूर्व से विवाद चला आ रहा है.
जानकारी के मुताबिक रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की चौकी सुमननगर पुलिस को दो पक्षों में आपसी विवाद होने की सूचना मिली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आपस में झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया. बावजूद दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे को मारने-मरने पर उतारू रहे. जानकारी लेने पर पता चला की दोनों पक्षों में खूुटा हटाने को लेकर कहासुनी हुई और देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे पर हमलावर हो गए.
पुलिस के समझाने के बाद भी दोनों पक्ष झगड़े पर आमादा रहे.
शांतिभंग की आशंका को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों में सात लोगों को हिरासत में ले लिया. दोनों पक्षों में एक दिन पूर्व भी इसी बात हो लेकर झगड़ा हुआ था. पकड़े गए आरोपितों के नाम पते परेवन्द्र, कार्तिक, जतिन, निखिल निवासीगण सुमननगर रोड न. 2 थाना रानीपुर हरिद्वारएवं द्वितीय पक्ष के मनोज, विकास, विवेक निवासीगण मीरपूर थाना रानीपुर हरिद्वार बताए गए हैं. पुलिस ने दोनों के पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like

जबलपुरः कॉपी का बंडल गुमने के कारण घोषित नहीं हुआ रिजल्ट, विद्यार्थी परिषद आक्रोशित

अशोकनगर: वंदेमातरम की वर्षगांठ पर स्वदेशी अपनाने का दिलाया संकल्प

सिवनीः बारिश के बाद दिखने वाला रहस्यमयी जीव फूलीगो सेप्टिका

पेट की गैस से राहत पाने के प्रभावी घरेलू उपाय

Bigg Boss 19: प्रणित मोरे की वापसी से तान्या और फरहाना की चिंता बढ़ी




