New Delhi, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . म्यूचुअल फंड कंपनी केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) का 1,326.13 करोड़ रुपये का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च कर दिया गया. इस आईपीओ में 13 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकती है. आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 4,98,54,357 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिये बेचे जा रहे हैं. इस आईपीओ में कोई भी नया शेयर जारी नहीं हो रहा है. इस आईपीओ में बोली लगाने के लिए 253 रुपये से लेकर 266 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है. केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी के इस आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 56 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 14,896 रुपये का निवेश करना होगा. आईपीओ खुलने से एक दिन पहले बुधवार को केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 397.84 करोड़ रुपये जुटाए.
इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए 53.26 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व किया गया है. इसके अलावा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 32.72 प्रतिशत हिस्सा और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (एनआईआई) के लिए 14.02 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व है. इस इश्यू के लिए एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया है. वहीं एमयूएफजी इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार बनाया गया है. इश्यू की क्लोजिंग के बाद 14 अक्टूबर को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा. कंपनी के शेयर 16 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं.
कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 79 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. इसके अगले साल वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़ कर 151 करोड़ रुपये और 2024-25 में उछल कर 190.70 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इस दौरान कंपनी की आय 27 प्रतिशत वार्षिक से अधिक की चक्रवृद्धि दर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ कर 404 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई. मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल से जून की पहली तिमाही के दौरान कंपनी को 60.98 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हो चुका है, जबकि कंपनी को इस अवधि में 121.34 करोड़ रुपये की आय हुई है.
इस अवधि में कंपनी के रिजर्व और सरप्लस की बात करें, तो ये वित्त वर्ष 2022-23 के 278.70 करोड़ रुपये से बढ़कर 2024-25 में 400.64 करोड़ रुपये हो गया. मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल से जून की पहली तिमाही के दौरान कंपनी का रिजर्व और सरप्लस 461.19 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंचा हुआ है. इसी तरह कंपनी का ईबीआईटीडीए (अर्निंग बिफोर इंट्रेस्ट, टैक्सेज, डिप्रेशिएशंस एंड एमॉर्टाइजेशन) 2024-25 में 264.08 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 112.89 करोड़ रुपये था.
————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
लक्ष्मेश्वर राय राजद में शामिल, बोले-जेडीयू में अब दलितों और पिछड़ों की नहीं होती सुनवाई
कर्नाटक सरकार ने मासिक धर्म अवकाश को मंजूरी दी, सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों पर लागू होगा
यूक्रेन में गिरफ्तार साहिल की मां ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, बेटे की रिहाई की मांग
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रिश्तेदारों ने भारत दौरे के दौरान व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल की विविधता पर जोर दिया
पुराने मकान के पानी के टैंक में मिला महिला का शव, सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में मची सनसनी