Anupama Upcoming Twist (Udaipur Kiran): स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में एक बार फिर बड़ा ड्रामा देखने को मिलने वाला है. नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा एक ऐसे धर्मसंकट में फंस जाती है, जहां उसे अपनी तीनों बेटियों — राही, माही और परी — के बीच फैसला लेना होगा. क्या वो मुंबई लौटेगी या फिर अपनी बेटियों के लिए अहमदाबाद में ही रुक जाएगी?
राही-माही और परी पर टूटी मुश्किलें
नए एपिसोड में दिखाया गया है कि जहां एक ओर अनुपमा मुंबई लौटने की तैयारी कर रही है, वहीं शाह और कोठारी परिवार में परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. ईशानी कॉलेज से लौटकर राजा के साथ एक इंटीमेट वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रही है. दूसरी ओर राही को शक है कि प्रेम उसे धोखा दे रहा है, जबकि माही को अपने से कई साल बड़े गौतम से प्यार हो गया है.
अनुपमा के सामने खुलेंगे कई राज़
प्रार्थना और अनुपमा के समझाने के बावजूद माही इस बात पर अड़ी रहती है कि गौतम बदल चुका है और वह उससे शादी करेगी. इस बीच राही और माही की समस्याएं अनुपमा को और भी उलझन में डाल देती हैं. प्रोमो में दिखाया गया है कि अनुपमा के सामने कुछ ऐसे सच खुलेंगे जिनसे वह अब तक अनजान थी. अब सवाल यह है कि क्या वो इन हालातों में मुंबई जाएगी या अपनी बेटियों की खातिर अहमदाबाद में ही रुक जाएगी?
परी बनेगी अनुपमा के फैसले की वजह
नए प्रोमो में दिखाया गया है कि जब अनुपमा जाने की तैयारी कर रही होती है, तभी लीला और बापूजी की इमोशनल बातें उसे रोकने की कोशिश करती हैं. अनुपमा मन कठोर करके निकलने ही वाली होती है कि तभी परी रोती हुई उसके पास आती है और गले लगकर बताती है कि राजा उसे धोखा दे रहा है. परी अपने फोन में राजा और ईशानी की एक फोटो दिखाती है और कहती है कि वो अब राजा के साथ नहीं रहना चाहती.
क्या मुंबई जाएगी अनुपमा या रुकेगी अहमदाबाद में?
इस खुलासे के बाद शाह निवास में हड़कंप मच जाता है. तोषू गुस्से में कहता है कि इस सबके पीछे ईशानी का हाथ है. अब देखना यह होगा कि अनुपमा परिवार की बिगड़ती हालात देखकर अहमदाबाद में रुकने का फैसला लेती है या सब कुछ संभालकर मुंबई लौट जाती है.
You may also like

उदयपुर में फैक्ट्री से निकला विवाद: पीने के पानी से युवती की मौत, ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन

अंता उपचुनाव, निर्दलीय नरेश मीणा के पोस्टर ने बढ़ाई सियासी हलचल

SIR Of Voters In These States First: देशव्यापी एसआईआर के शेड्यूल का आज एलान करने वाला है चुनाव आयोग, जानिए किन राज्यों में पहले होगा वोटरों का पुनरीक्षण

पापा से कहती थी कॉल सेंटर में है जॉब, हर रात` 8-10 ग्राहक को खुश करना पड़ता था

ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने दी सख्त कार्रवाई के निर्देश — रास्ते में अवैध शराब की दुकान पर लाइसेंस निलंबित करने के आदेश





