फिरोजाबाद, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . न्यायालय ने Monday को बलात्कार व एससीएसटी एक्ट के दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. उस पर अर्थ दंड लगाया है. अर्थ दंड न देने पर उसे अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.
थाना उत्तर क्षेत्र निवासी एक युवती की तबीयत खराब थी उसके परिवारिजन उसका इलाज झाड़ फूंक से करा रहे थे. झाड़ फूंक करने को जनपद आगरा के बरहन निवासी हनीफ खान आता था. मामला 2022 का है. झाड़फूँक के नाम पर एक दिन हनीफ ने उसे भभूत खिला दी. जिससे वह बेहोश हो गई. उसने युवती के साथ गलत काम किया. युवती होश में आई तो उसने विरोध किया.
झाड़फूँक करने वाले ने उसे यह कहकर समझा दिया कि ऐसी कोई बात नहीं है. तुम्हारी तबीयत खराब है. युवती के परिजन उस पर काफी भरोसा करते थे.
युवती का कहना था हनीफ उससे एक वर्ष तक बलात्कार करता रहा. बाद में युवती ने कड़ा विरोध किया तो उसने जातिसूचक शब्दों से उसका अपमान किया. युवती ने थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस ने विवेचना के बाद हनीफ के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया.
मुकदमा अपर सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट नवनीत कुमार गिरि के न्यायालय में चला. अभियोजन पक्ष की तरफ से मुकदमे की पैरवी विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र सिंह सोलंकी ने की.
मुकदमे के दौरान कई गवाहों ने गवाही दी. कई साक्ष्य न्यायालय के सामने प्रस्तुत किए. गवाहों की गवाही तथा साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय में हनीफ को बलात्कार और अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम का दोषी माना. न्यायालय ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. उस पर 2 लाख रुपया अर्थ दंड लगाया है. अर्थ दंड न देने पर उसे अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
राजस्थान में डिजिटल क्रांति! सीमावर्ती 56 गांवों में पहली बार शुरू हुई इंटरनेट सेवा, बॉर्डर पर तैनात जवानों को बड़ी राहत
Shardiya Navratri 2025 Day 9 Puja : नवरात्रि के अंतिम दिन करें मां सिद्धिदात्री की पूजा, जानें विधि, मंत्र, भोग विधान और आरती
दिल्ली में बंदर के हमले से घबराए अफसर 7वीं मंजिल से गिरे, अस्पताल में भर्ती
मिशन शक्ति 5.0 अभियान: वृहद स्वास्थ्य शिविर में 112622 महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर की जांच
ऑपरेशन सिंदूर प्रमाण है, जब तीनों सेनाएं साथ आती हैं तो ताकत कितनी बढ़ जाती है : राजनाथ सिंह