वाराणसी, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . वाराणसी में मदनपुरा इलाके में धर्म विशेष के लोगों ने मंदिर के पुजारी संजय प्रजापति को हनुमान चालीसा को लाउडस्पीकर से बजाने पर रोक के लिए धमकाया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों में आक्रोश व्याप्त है.
पुजारी संजय प्रजापति ने शुक्रवार को पत्रकारों से बताया कि मंदिर के निकट करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग उनके पास आए. लाउड स्पीकर बजाने को लेकर उन्हें रोककर धमकी देने लगे. कुछ देर धमकाने के बाद वे उलझने की कोशिश किए. उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई.
वाराणसी में हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी अम्बरीश सिंह भोला ने घटना पर त्वरित टिप्पणी करते हुए कहा कि वर्ग विशेष जिन्हें अल्पसंख्यक कहा जाता है, उनके द्वारा हनुमान चालीसा बजाने पर विरोध किया जा रहा है. जबकि इन वर्ग विशेष द्वारा सुबह 5 बजे से ही 5 टाईम ऊंची-ऊंची मीनारों पर लाउड स्पीकर लगाकर हल्ला किया जाता है. लेकिन कभी भी बहुसंख्यक समाज ने विरोध नही किया. मेरा मानना है कि जब सिर से ऊपर पानी चला जाए तो उसे जरूर उतारना चाहिए.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
दक्षिण सूडान में बाढ़ से 77 लाख लोग भुखमरी की चपेट में, चौंकाने वाली रिपोर्ट
हस्तशिल्प से लेकर पर्यटन तक जीएसटी सुधार से जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा
Yashasvi Jaiswal Catch: फील्डर नहीं स्पाइडर-मैन कहिए! यशस्वी जायसवाल का कैच देख हैरान हो गई कैरिबियाई टीम
कब्र से शव निकाल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
दिवाली की तिथि को लेकर लिखा पत्र