Next Story
Newszop

जीजीएम साइंस कॉलेज में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आईसीईटीएमआर-2025 सम्पन्न

Send Push

जम्मू, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । गवर्नमेंट गांधी मेमोरियल (जीजीएम) साइंस कॉलेज द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन इमर्जिंग ट्रेंड्स इन मल्टीडिसिप्लिनरी रिसर्च (आईसीईटीएमआर-2025) का समापन वीरवार को यहां भव्य वैलेडिक्ट्री सत्र के साथ हुआ। मुख्य अतिथि क्लस्टर यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू के कुलपति प्रो. (डॉ.) के.एस. चंद्रशेखर और विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा विभाग, जम्मू-कश्मीर की निदेशक (योजना) सुहलीन कौर ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सम्मेलन ने देश-विदेश के शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और विद्वानों को नए शोध क्षेत्रों पर विचार-विमर्श और नवीन विचारों के आदान-प्रदान का अवसर प्रदान किया। दो दिनों में तीन स्थलों पर नौ तकनीकी सत्र आयोजित हुए, जिनमें ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से सक्रिय भागीदारी देखी गई।

रसायन विज्ञान में 32 से अधिक शोध-पत्र, वाणिज्य, प्रबंधन और अर्थशास्त्र में 13 प्रस्तुतियाँ, भाषा एवं सामाजिक विज्ञान में 44 शोध-पत्र, जीवन एवं पर्यावरण विज्ञान में 41, गणितीय व कम्प्यूटेशनल विज्ञान में 18 तथा भौतिक व पृथ्वी विज्ञान में 31 शोध-पत्र प्रस्तुत किए गए। इन विषयों ने सतत ऊर्जा, जैव विविधता संरक्षण, डिजिटल उद्यमिता, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, नैनोमैटेरियल्स और सांस्कृतिक विमर्श जैसे मुद्दों को केंद्र में रखा। सम्मेलन में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के आमंत्रित व्याख्यान भी शामिल रहे। पहले दिन अभिनेव थिएटर में जेके आर्ट्स, कल्चर एंड लैंग्वेजेज अकादमी द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या ने जम्मू-कश्मीर की धरोहर को जीवंत कर दिया।

समापन अवसर पर संयोजक डॉ. पी.एस. मनहास ने विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रो. चंद्रशेखर ने सम्मेलन को युवा और वरिष्ठ शोधकर्ताओं के बीच सहयोग का सेतु बताते हुए शोध को सामाजिक जरूरतों से जोड़ने पर बल दिया। सम्मेलन की कार्यवाही का संचालन डॉ. रेविका अरोड़ा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. आकांक्षा परिहार ने प्रस्तुत किया। इस प्रकार दो दिनों का यह शैक्षणिक उत्सव सार्थक संवाद और शोध सहयोग की नई संभावनाओं के साथ सम्पन्न हुआ।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now