रांची, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । विधायक अरूप चटर्जी ने गैर सरकारी संकल्प के तहत गुरुवार को सदन में कहा कि गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा के अधिकार के तहत 25 प्रतिशत सीटों में नामांकन कराए। उन्होंने कहा कि व्यवहार में यह आसान नहीं है।
विधायक ने बताया कि जब भी कोई बीपीएल कार्डधारी अपने बच्चों को स्कूल में दाखिला कराने जाता है तो उसे वार्षिक आय प्रमाण पत्र दिखाने को कहा जाता है। नियम के अनुसार, सालाना आय 72 हजार रुपये से कम होनी चाहिए, मौजूदा परिस्थितियों में अधिकांश परिवारों की आय इस सीमा से थोड़ी अधिक होती है। ऐसे में वास्तविक बीपीएल परिवार भी लाभ से वंचित हो रहे हैं। इसलिए इस आय सीमा को बढ़ाया जाना जरूरी है।
मामले में जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि बीपीएल श्रेणी में दाखिले की आय सीमा 2016 के आर्थिक सूचकांक के आधार पर तय की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगी और कोशिश रहेगी कि अगली विधानसभा सत्र से पहले छात्रों को इसका लाभ मिल सके। इसके लिए अलग–अलग राज्यों में बीपीएल संबंधित कार्डधारी संबंधित विषयों पर ध्यान देकर फैसला लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
क्या मरने बाद भी कोबरा और करैत भी जानलेवा हो सकते हैं? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट्स
मिर्गी के सबसे आसान 20 रामबाण घरेलु उपाय, जरूर पढ़े और शेयर करे`
चलती ट्रेन से मोबाईल गिर जाए तो ऐसे आसानी से मिल जाएगा, बस फॉलो करनी होगी ये स्टेप्स`
हफ्ते में सिर्फ 1 बार कीजिये इस कैप्सूल का सेवन जड़ से ख़त्म हो जायेगे ये 4 रोग
मरते दम तक रहेगा शरीर फिट अगर रोजाना लहसुन को इस खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी`