Next Story
Newszop

राजस्थान में कमजोर पड़ा मानसून, कई जिलों में राहत के आसार

Send Push

जयपुर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान में मानसून के कमजोर होने के संकेत मिलने लगे हैं। सोमवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आसमान साफ रहा, हालांकि जैसलमेर और बाड़मेर में अब भी बारिश का अलर्ट जारी है। मंगलवार को बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा में स्कूल बंद रखे गए हैं।

बीते 24 घंटे में बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर और सिरोही जिलों में डिप्रेशन सिस्टम के असर से 1 से 2 इंच तक बारिश दर्ज की गई। जालोर में भारी बरसात से भारत माला एक्सप्रेस-वे पर कटाव हो गया, जिससे हाईवे का बड़ा हिस्सा बह गया। भरतपुर में एक मकान ढहने से दो लोगों की मौत हो गई। इसी तरह, डीग के डुबोकर गांव में दो मंजिला मकान भरभराकर गिर गया, जिसमें भाई-बहन की जान चली गई और चार लोग घायल हो गए। उदयपुर के झाड़ोल इलाके में नेशनल हाईवे-58 ई पर लैंडस्लाइड हुआ, जबकि सायरा क्षेत्र में पुलिया पार करते समय एक बुजुर्ग बह गया। उसका शव सात किलोमीटर दूर मिला। सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में सरकारी स्कूल का बरामदा गिर गया, लेकिन सौभाग्य से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मौसम विभाग के अनुसार 10 सितंबर से राज्य में बारिश का दौर धीमा पड़ने लगेगा और अधिकांश जिलों में मौसम साफ रहेगा। हालांकि 9 सितंबर को जैसलमेर और बाड़मेर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र गहरे अवदाब में परिवर्तित होकर दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान और आसपास के इलाकों की ओर बढ़ रहा है। अगले 24 घंटे में इसके धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है। इसके बाद राज्य में अगले सप्ताह हल्की-फुल्की बारिश ही देखने को मिलेगी। पिछले 24 घंटे में जालोर के सांचौर में 35 मिमी, चीतलवाना में 30 मिमी, सिरोही के माउंट आबू में 45 मिमी, बाड़मेर के नोखड़ा में 60 मिमी, चौहटन में 23 मिमी, धनाऊ में 22 मिमी, सिणधरी में 24 मिमी और बायतू में 17 मिमी बारिश दर्ज हुई। इसके अलावा जैसलमेर, अजमेर, चूरू, दौसा, जोधपुर और उदयपुर जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की बरसात हुई। सोमवार को सिरोही सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं जयपुर में 23.8, अजमेर में 21.7, बाड़मेर में 24.0, जोधपुर में 24.0, चित्तौड़गढ़ और जैसलमेर में 24.8, बीकानेर में 25.0 और श्रीगंगानगर में 25.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।

—————

(Udaipur Kiran)

Loving Newspoint? Download the app now