– कहा, पहलगांव हमले के बाद मूकदर्शक बने रहना असंभव था
मुंबई, 07 मई . पूर्व रक्षा मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम सरकार के हर फैसले का समर्थन करते हैं, क्योंकि पहलगांव हमले के बाद मूकदर्शक बने रहना असंभव था. सभी को भारतीय सेना पर पूरा भरोसा था, इसलिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर दिया गया है.
शरद पवार ने पत्रकारों से कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में अशांति थी. उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कदम उठाया. आतंकियों के खिलाफ कश्मीरी लोगों ने भी कड़ा रुख अपनाया है. सर्वदलीय बैठक हुई. हम सरकार के हर फैसले का समर्थन करते हैं. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों को नष्ट कर दिया है. पाकिस्तान यहां आतंकियों को आर्थिक मदद देता है.
शरद पवार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से पहलगाम आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की प्रशंसा की. शदर पवार ने कहा कि पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब देकर देश की संप्रभुता की रक्षा करने और हमारे नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए भारतीय सैनिकों को बधाई. सशस्त्र बलों ने पाकिस्तानी सशस्त्र बलों या उनके नागरिकों को कोई नुकसान पहुंचाए बिना सटीक हमले किए. पवार ने कहा, देश को अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है.
—————
यादव
You may also like
सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! रिटायरमेंट उम्र बढ़ी, अब नौकरी मिलेगी ज्यादा समय तक – सरकार ने किया ऐलान! ˠ
Raipur-Delhi National Highway : रास्ता होगा आसान, लेकिन जेब होगी ढीली! ट्रैफिक 0% बढ़ा, जानें वजह ˠ
किडनी फेल होने से महिला की जान बचाने वाला पालतू कुत्ता
कानपुर एक्सप्रेसवे: बुंदेलखंड के विकास का नया मार्ग
UP Board Exam New Rules: यूपी बोर्ड 10वीं और 1वीं एग्जाम हेतु नई गाइडलाइन जारी, यूपी बोर्ड के लिए कई बड़े बदलाव ˠ