शिवपुरी, 26 अप्रैल . मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी-मोहना हाईवे पर शनिवार सुबह एक चार साल के मासूम की सड़क हादसे में माैत हाे गई. बच्चा अपनी मौसी की शादी में शामिल होने नाना के घर आया था. वह घर के बाहर खेल रहा था, तभी तेज रफ्तार कार ने उसको कुचल दिया. हादसे के बाद चालक मौके से भाग गया. इस घटना के बाद परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है. सूचना मिलते ही गोवर्धन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश की जा रही है.
जानकारी अनुसार घटना गोवर्धन थाना क्षेत्र के गणेश खेड़ा की है. 4 वर्षीय राघव अपनी मौसी की शादी में शामिल होने नाना के घर आया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि राघव का ननिहाल ग्राम गणेश खेड़ा हाईवे किनारे है. शनिवार सुबह करीब 8 बजे वह अपने नाना के घर के बाहर खड़ा था. इस दौरान तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में राघव की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. परिजनों ने बताया कि राघव श्योपुर जिले के कराहल का रहने वाला था. उसके पिता का नाम बसंत कुशवाह है. वह गणेशखेड़ा में माता-पिता के साथ अपनी मौसी की शादी में शामिल होने आया था. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गोवर्धन थाना प्रभारी रविंद्र कुशवाह ने बताया कि जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. मामला दर्ज कर अज्ञात कार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
नूंह में दर्दनाक हादसा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर 7 लोगों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल..
उत्तर प्रदेश में रेंट एग्रीमेंट नियमों में बदलाव: जानें क्या है नया
FASTag New Rule:जानिए कैसे बच सकते हैं अतिरिक्त चार्ज से ⤙
26 अप्रैल की सुबह 12 बजे से इन राशियों के जीवन से ख़त्म हो जाएँगी महादेव की साढ़ेसाती की ढैय्या
कोटा में परिवारिक विवाद के चलते युवक को स्कूटी से गिराकर 10 फीट तक घसीटा, वीडियो हुआ वायरल