जयपुर, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Captain आशु मलिक (23 अंक) की करिश्माई रेडिंग के दम पर दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-12 के 50वें मुकाबले में गुरुवार को यू मुंबा को 47-26 के बड़े अंतर से हराकर अंकतालिका में नंबर-1 स्थान फिर से हासिल कर लिया.
सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आशु मलिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने इस सीजन के 100 रेड प्वाइंट पूरे किए. उन्होंने मुकाबले में छठा सुपर-10 भी लगाया. दिल्ली के लिए नीरज नरवाल ने 7 और डिफेंस में फजल अत्राचली ने 4 अंक जोड़े. वहीं, यू मुंबा की ओर से सिर्फ संदीप कुमार लड़े, जिन्होंने 11 अंक बटोरे.
दिल्ली ने शुरुआत में थोड़ी जद्दोजहद के बाद बढ़त बनाई. पहले हाफ के अंत तक आशु मलिक की रेडिंग के दम पर दिल्ली 19-17 से आगे थी. दूसरे हाफ में फजल अत्राचली और सुरजीत की दमदार डिफेंसिव जोड़ी के साथ आशु ने सुपर रेड लगाकर मुंबा को दूसरी बार ऑलआउट किया. इसी दौरान आशु ने अपने 100 रेड प्वाइंट पूरे किए.
दिल्ली ने मैच में कुल तीन बार यू मुंबा को ऑलआउट किया और 30वें मिनट के बाद लगातार अंतर बढ़ाती चली गई. अंतिम क्षणों में भी आशु मलिक ने सुपर रेड से 23 अंक पूरे कर अपनी टीम को 21 अंकों की प्रचंड जीत दिलाई.
इस जीत से दबंग दिल्ली ने 8 मैचों में 7वीं जीत दर्ज की और 14 अंकों के साथ फिर से शीर्ष स्थान पर कब्जा किया. दूसरी ओर, यू मुंबा को 9 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा.
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
Women World Cup: श्रेया घोषाल की मधुर आवाज ने किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध... राष्ट्रगान से गूंज उठा स्टेडियम, वर्ल्ड कप की धमाकेदार शुरुआत
CM हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान: मुख्य सचिव पद से रिटायर होते ही अलका तिवारी बनेंगी राज्य निर्वाचन आयुक्त
क्या आपका लिवर चुपके से खतरे का संकेत दे रहा है? इन लक्षणों को नजरअंदाज किया तो पछताएंगे!
दिल की ज्यादा 'धक-धक' होती है जानलेवा, सही रखने के लिए अपनाएं सिंपल तरीके
प्रवीर रंजन बने सीआईएसएफ के नए डीजी, आधुनिकीकरण और पारदर्शिता पर जोर