Next Story
Newszop

बलरामपुर : बंद पड़े स्ट्रीट लाइट की मरम्मत की मांग को लेकर वार्ड पार्षद ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

Send Push

बलरामपुर, 1 मई . बलरामपुर जिले के राजपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर छह में बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को लेकर वार्ड पार्षद ने मुख्य नगर पंचायत अधिकारी (सीएमओ) को ज्ञापन सौंपकर जल्द स्ट्रीट लाइट मरम्मत कराने की मांग की है. स्ट्रीट लाइट की मरम्मत नहीं किए जाने पर नगर पंचायत कार्यकालय का घेराव करने की चेतावनी दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, कुसमी विकासखंड के ग्राम राजपुर में वार्ड पार्षद विश्वास कुमार गुप्ता ने मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को दिए पत्र में कहा कि, वार्ड क्रमांक छह में निकाय के द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्ट्रीट लाईट लगाई गई थी, किन्तु लंबे समय से दर्जनों की संख्या में लाईट बंद पड़ी है. जिसके कारण वार्डवासियों में नगर सरकार के प्रति रोष का वातावरण उत्पन्न है. बंद पड़े स्ट्रीट लाईट की समस्या के संबंध में नगर पंचायत के लाईन मैन, उपअभियंता एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को मौखिक एवं भौतिक रूप से अवगत कराये जाने के बाद भी समस्या लम्बे समय से बरकरार है.

जनभावना को देखते हुऐ यथाशीघ्र स्ट्रीट लाईट मरम्मत कराने की मांग की है. उन्होंने बताया कि, अगर स्ट्रीट लाइट की मरम्मत नहीं होती है तब सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय का घेराव करने के लिए वार्डवासी एवं अन्य गणमान्य नागरिक विवश होंगे.

/ विष्णु पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now